England vs Australia Ben Duckett Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 114 रन बना लिए थे. टीम के लिए बेन डकेट ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वे अभी नाबाद हैं. इस मुकाबले के दौरान मिचेल स्टार्क का एक कैच विवादों में आ गया. उन्होंने डकेट का कैच लिया था. इसे थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था.


इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 114 रन बनाए. इस दौरान बेन डकेट ओपनिंग करने आए. उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 50 रन बनाए. इस दौरान कैमरून ग्रीन के ओवर में डकेट ने शॉट खेला. वहीं स्टार्क ने गेंद को उछलकर लपका. लेकिन बॉल नीचे टच हो चुकी थी. हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आउट की अपील की. इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ा गया. थर्ड अंपायर ने डकेट को नॉट आउट करार दिया. थर्ड अंपायर के फैसले के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैदानी अंपायर से बातचीत करते दिखे. 


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 416 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 279 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए. अब टीम दूसरी पारी खेल रही है. इंग्लैंड को यह टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दिन 257 रनों की जरूरत है. लेकिन उसके पास सिर्फ 6 विकेट बचे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए इंग्लैंड को ऑल आउट करना होगा. सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था. 


 






यह भी पढ़ें : ENG vs AUS: मिचेल जॉनसन को पछाड़ आगे निकले मिचेल स्टार्क, इन दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह