Steve Smith Run Out Controversy: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज 2023 सीरीज में अब तक काफी सारा रोमांच देखने को मिला है. ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ के रन आउट फैसले को लेकर अब विवाद देखने को मिल रहा है. ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सब्स्टीट्यूट फील्डर मार्क एल्हाम के थ्रो पर स्मिथ दूसरा रन लेने के चक्कर में उनका बल्ला क्रीज से थोड़ा बाहर रह गया. स्मिथ से लेकर सभी को लगा वह आउट हो गए, लेकिन जब तीसरे अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें नॉट आउट दिया तो सभी हान रह गए.
स्टीव स्मिथ के इस रन आउट फैसले को लेकर थर्ड अंपायर नितिन मेनन को अब आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. स्मिथ ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए 71 रनों की शानदार पारी खेली. इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 12 रनों की बढ़त लेने में भी कामयाब हो सकी. वहीं स्मिथ के इस फैसले को लेकर क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब (MCC) ने भी अपनी तरफ से ट्वीट कर सफाई दी.
मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब ने ट्वीट कर इस फैसले को लेकर कहा कि जब तक स्टंप्स से बेल्स पूरी तरह नीचे नहीं गिर जाती या एक स्टंप अपनी जगह से उखड़ नहीं जाता तब तक प्लेयर को आउट नहीं दिखा जाएगा. स्मिथ के रन आउट वाले फैसले का वीडियो में बेयरस्टो जब गेंद स्टंप पर लगा रहे हैं तो गिल्ली पूरी तरह से नहीं हिली है.
नितिन मेनन के फैसले पर अश्विन ने की उनकी तारीफ
भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने नितिन मेनन द्वारा दिए गए इस फैसले पर उनकी तारीफ की है. अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नितिन मेनन के सही निर्णय की सराहना करनी होगी. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी नितिन की तारीफ करते हुए लिखा कि शाबाश नितिन मेनन. एक अच्छा निर्णय. एक मुश्किल निर्णय.
यह भी पढ़ें...