इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. बेहद ही रोमांच भरे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को तीन विकेट से मात देकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 19 रन से जीत मिली थी, जबकि इंग्लैंड ने 24 रन से दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली.
निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी हुए पहली दो गेंदों पर दो विकेट गंवाने के बावजूद इंग्लैंड ने जहां ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रन की मुश्किल चुनौती रखी, तो वहीं मेहमान टीम ने भी 73 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद भी इस मैच को अपने नाम कर लिया.
इस मुकाबले में एक साथ कई रिकॉर्ड टूटे और बने. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार यह मौका आया जब एक ही मैच में छठे या उससे नीचे के क्रम के चार बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन की पारी खेली.
मैच में बने ये अनोखे रिकॉर्ड
- 2015 के बाद यह पहला मौका जब इंग्लैंड को अपने घर में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.
- बेयरस्टो ने अपने वनडे करियर की 10वीं और ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर दूसरी सेंचुरी जड़ी.
- क्रिस वोक्स ने अपनी वनडे करियर का 5वां अर्धशतक लगाया.
- स्टार्क जेसन रॉय को 5 बार वनडे क्रिकेट में ऑउट करने वाले गेंदबाज बने.
- कैरी ने अपने करियर का पहला शतक लगाया. साथ ही वनडे क्रिकेट में एक हजार रन पूरे किए.
- मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर तीन हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने. मैक्सवेल ने महज 2440 गेंदों पर 3000 रन बनाए.
- वनडे क्रिकेट में पहली बार छठे या उससे निचले क्रम के चार बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन का पारी खेली.
- इंग्लैंड के लिए बिलिंग्स ने 57, वोक्स ने 53 रन बनाए, जबकि कैरी ने 106 और मैक्सवेल ने 108 रन की पारी खेली.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में छिड़ा विवाद थम नहीं रहा, टीम को हुआ भारी नुकसान