ENG vs AUS 3rd Test: करियर के 100वें टेस्ट में 22 रन बनाकर आउट हुए स्मिथ, स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया शिकार
Steve Smith 100th Test: स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर के 100 मैच पूरे कर लिए हैं. वे 100वें टेस्ट की पहली पारी में महज 22 रन बनाकर आउट हुए.
Steve Smith England vs Australia 3rd Test Leeds: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में एशेज सीरीज 2023 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. स्टीव स्मिथ के लिए यह मैच बेहद खास है. यह उनके करियर का 100वां टेस्ट है. लेकिन स्मिथ इसे खास नहीं बना सके. वे पहली पारी में महज 22 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ को स्टुअर्ट ब्रॉड ने शिकार बनाया. स्मिथ का अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने पिछली पांच पारियों में कुल 188 रन बनाए हैं.
एशेज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. लीड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखने तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 104 रन बना लिए थे. स्मिथ इस पारी में नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरे. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए और आउट हो गए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. स्मिथ के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच है. वे इसे यादगार नहीं बना सके.
गौरतलब है कि स्मिथ ने अब तक 100 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 9135 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 4 दोहरे शतक और 32 शतक लगाए हैं. स्मिथ ने इस फॉर्मेट में 37 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है. वे 142 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 4939 रन बनाए हैं. स्मिथ ने इस फॉर्मेट में 12 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 164 रन रहा है.
बता दें कि एशेज सीरीज 2023 के शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. टीम ने पहले टेस्ट में 2 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद दूसरे मैच में 43 रनों से जीत हासिल की. यह मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया था. अब तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इसकी पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर महज 4 रन बनाकर आउट हुए. उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर आउट हुए. मार्नस लाबुशेन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें : Avesh Khan Injury: टीम इंडिया को बड़ा झटका, टी20 सीरीज से पहले चोटिल हुए आवेश खान