IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया के लिए 'विलेन' बनी बारिश, ड्रॉ रहा पहला टेस्ट
England vs India 1st Test: पांचवें दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका, जिसके बाद ट्रेंट ब्रिज टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.
England vs India 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और लंबे इंतजार के बाद भी मैच शुरू नहीं किया जा सका और फिर अंत में यह टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.
दरअसल, ट्रेंट ब्रिज में लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले टेस्ट के पांचवें दिन का पहला और दूसरा सेशन बारिश में धुल गया और टी ब्रेक की घोषणा की गई, लेकिन लगभग साढ़े पांच घंटे के इंतजार के बाद आखिरी दिन के खेल को रद्द करने की घोषणा की गई और मैच का नतीजा नहीं निकल सका.
भारत ने इस मैच में पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन बारिश ने खेल का रुख मोड़ दिया और भारत की जीत की संभावना पर पानी फेर दिया. ऐसे में बारिश भारतीय टीम के लिए विलेन साबित हुई.
UPDATE: Play has been abandoned. ☹️
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021
The first #ENGvIND Test at Trent Bridge ends in a draw.
We will see you at Lord's for the second Test, starting on August 12. #TeamIndia
Scorecard 👉 https://t.co/TrX6JMzP9A pic.twitter.com/k9G7t1WiaB
इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी शनिवार को 303 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला था. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी और उसके नौ विकेट शेष थे.
भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल 38 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित शर्मा 34 गेंदों पर 12 रन और चेतेश्वर पुजारा 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को एक विकेट मिला.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस टेस्ट की पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 109 रनों की पारी खेली. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से खेला जाएगा.