IND vs ENG: लॉर्ड्स में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानें प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पढ़िए वेदर अपडेट...
India vs England 2nd ODI Lord's London: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को लॉर्ड्स के लंदन में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत ने पहले मैच में 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया सीरीज पर कब्जे के इरादे से मैदान में उतरेगी. अगर लंदन के मौसम की बात करें तो गुरुवार को बारिश की संभावना नहीं है. इसके साथ पढ़िए पिच रिपोर्ट...
इंग्लैंड की टीम पहले वनडे में बुरी तरह हारी. इसके बाद वह दूसरे मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. अगर गुरुवार के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक लंदन में हल्की धूप रहेगी. वहीं दिन में तापमान 20 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यह मुकाबला डे-नाइट होगा, इसलिए खिलाड़ियों को धूप की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा. अगर पिच की बात करें तो लॉर्ड्स की पिच में उछाल होगा. इससे गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिल सकती है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत ने इंग्लैंड को 110 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने दमदार बैटिंग से जीत दिला दी. रोहित ने नाबाद 76 रन बनाए थे. जबकि जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए.
भारत की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें : Video: '6 साल पहले की बात याद नहीं', प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'बाउंसर' सवाल पर बुमराह ने दिया मज़ेदार जवाब
ICC वनडे रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह का कमाल, दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने; जानें ताजा अपडेट