IND vs ENG 2nd T20: कोहली एक बार फिर से फ्लॉप, 1 रन बनाकर आउट हुए तो लोगों ने किया ट्रोल
Virat Kohli Out: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हुए. वे एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर पाए.
Virat Kohli Out England vs India 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी है. इस दौरान भारत की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने अच्छी साझेदारी निभाई. लेकिन इसके ठीक तीन बड़े विकेट गिरे. इंग्लैंड के गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने रोहित, कोहली और ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा. कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हुए.
कोहली अपनी फॉर्म को लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं. इसको लेकर उनकी कई बार आलोचना भी हुई है. बर्मिंघम टी20 में कोहली एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर पाए. वे 3 गेंदों का सामना करते हुए महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कोहली के आउट होते ही उनके फैन्स निराश हो गए. इसको लेकर ट्विटर पर रिएक्शन देखने को मिला.
कोहली के एक बार फिर से फ्लॉप होने पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कोहली को टीम ड्रॉप करने का सुझाव दे डाला. उसका कहना है कि दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए था. इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी कोहली को खराब फॉर्म की वजह से ट्रॉल कर रहे हैं.
Virat kohli be like -#kohli #ENGvIND pic.twitter.com/Bar9Yk8m0K
— sukh brar (@Sukhbrar5414) July 9, 2022
Itna gum mai hai wo ki dikh bhi nahi rha 🙂#Kohli pic.twitter.com/i17hg23mjg
— Cheeku (@CNXVIRAT18) July 9, 2022
Virat Kohli is finished, yes that the hardest truth we have to swallow. #ENGvIND #Cricket #Kohli
— Santarpan Roy (@iams_roy) July 9, 2022
It is high time to drop #Kohli . Hooda would have played so much better than him today. Such an irresponsible shot. Deserving players are missing opportunities. @BCCI has backed him enough. He needs to perform in domestic cricket & get his spot back rightfully. #ENGvIND pic.twitter.com/jQMk4TZsgv
— Ayush Saxena 🇮🇳 (@ayush_saxena21) July 9, 2022
यह भी पढ़ें : SL vs AUS: Galle स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में जयसूर्या के साथ जमा हुए प्रदर्शनकारी, टेस्ट मैच पर संकट