India vs England 2nd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच कल यानी गुरुवार 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 03:30 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज़ का पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था. 


एक बदलाव है तय 


टीम इंडिया में दूसरे टेस्ट के लिए एक बदलाव तय है. दरअसल, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोट के कारण इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में उनकी जगह आर अश्विन, इशांत शर्मा और उमेश यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है. 


एक बार फिर राहुल और रोहित पर रहेंगी नजरें 


सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 और दूसरी पारी में 26 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान वह डिफेंस से लेकर शॉट सेलेक्शन तक में काफी शानदार दिखे थे. वहीं रोहित के बल्ले पर भी गेंद अच्छे से आ रही थी. ऐसे में एक बार फिर सभी की नजरें इन दोनों पर रहने वाली हैं. 


पुजारा और रहाणे की जगह है पक्की 


दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि उनके लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय नहीं है. और टीम में दोनों की जगह पक्की है. वहीं उन्हें यह भी साफ कर दिया कि टीम मैनेजमेंट की तरफ से ऋषभ पंत को भी उनका नेचुरल गेम खेलने की आजादी है. 


इशांत शर्मा को मिल सकता है मौका 


कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी संकेत दिए थे कि वो लॉर्ड्स में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतर सकते हैं. ऐसे में इशांत शर्मा के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान कोहली उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका दे सकते हैं. 


भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.