India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम रहा. पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की. हालांकि, रोहित शतक से चूक गए. वह 83 रनों पर आउट हुए. वहीं केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक पूरा किया. स्टम्प्स के समय केएल राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 01 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने दो और ओली रॉबिन्सन ने एक विकेट लिया. राहुल अपनी पारी में अब तक 12 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
ऐसा रहा पहला दिन
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (नाबाद 127) और रोहित शर्मा (83) की शानदार पारी के दम पर भारत ने लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 276 रन बना लिए हैं.
इससे पहले टॉस में बारिश के कारण करीब आधे घंटे विलंब हुआ था. इंग्लैंड ने फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत ठोस रही और रोहित शर्मा और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई.
हालांकि, रोहित शतक बनाने से चूक गए और 145 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए. नए बल्लेबाज के रूप में उतरे चेतेश्वर पुजारा 23 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद तीसरा सेशन पूरी तरह भारत के नाम रहा और कप्तान विराट कोहली और राहुल ने टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े. लेकिन कोहली 103 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए.