IND vs ENG 2nd Test Live Score: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, बुमराह को मिली सफलता

England vs India 2nd Test: भारत ने अपनी दूसरी पारी 298 रनों पर घोषित की और इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा. अब इंग्लैंड को लगभग 60 ओवर बल्लेबाज़ी करनी होगी.

एबीपी न्यूज Last Updated: 16 Aug 2021 06:41 PM
भारत vs इंग्लैंड, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 1/1 रन (0.6 ओवर)
डॉट गेंद| जेम्स एंडरसन के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs इंग्लैंड, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 1/1 रन (0.5 ओवर)
डॉट गेंद| जेम्स एंडरसन के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs इंग्लैंड, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 1/0 रन (0.4 ओवर)
डॉट गेंद. जेम्स एंडरसन की चौंथी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs इंग्लैंड, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 1/0 रन (0.3 ओवर)
गेंदबाज: जेम्स एंडरसन | बल्लेबाज: लोकेश राहुल कोई रन नहीं । जेम्स एंडरसन के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs इंग्लैंड, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 1/0 रन (0.2 ओवर)
डॉट गेंद. जेम्स एंडरसन की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs इंग्लैंड, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 1/0 रन (0.1 ओवर)
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 1 हुआ
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
इंग्लैंड ने आज के मैच का टॉस हारा. इंग्लैंड की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है - रॉरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम करन, क्रेग ओवरटन, ओलिवर रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
भारत की प्लेइंग 11
भारत ने आज के मैच का टॉस जीता. भारत की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है - रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
भारत ने टॉस जीता, करेगा
भारत और इंग्लैंड के बीच 3rd Test मैच हेडिंग्ली, लीड्स में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले का फैसला किया है. आज के इस मैच के अम्पायर ऐलेक्स व्हार्फ,रिचर्ड केटलबरो,रिचर्ड इलिंगवर्थ और रेफरी क्रिस ब्रॉड हैं.
मौषम का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ली, लीड्स में हो रहे मैच के लिए वेदर रिपोर्ट इस तरह है - सूरज की साफ़ किरने
मैच कब शुरू होगा
भारत बनाम इंग्लैंड, 3rd Test, पटौदी ट्रॉफी, 2021, 03:30 PM IST
इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा

दूसरी पारी में इंग्लैंड का पहला विकेट गिर गया है. सलामी बल्लेबाज़ रोरी बर्न्स खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई. इंग्लैंड को आज लगभग 60 ओवर बल्लेबाज़ी करनी है. 

बैकग्राउंड

India vs England 2nd Test Live Score:  भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को मेजबान टीम के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रनों पर घोषित की. मोहम्मद शमी 56 और जसप्रीत बुमराह 34 रनों पर नाबाद लौटे. इन दोनों ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. 


भारत ने अपनी पहली पारी में 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में इग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में भारत ने एक समय 209 रनों पर अपने आठ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मोहमम्द शमी (70 गेंद, नाबाद 56 रन) और जसप्रीत बुमराह (64 गेंद नाबाद 34 रन) ने मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. इन दोनों ने 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 89 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन और मोइन अली व ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट चटकाए. 


शमी ने 70 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि बुमराह ने 64 गेंदों पर तीन चौके लगाए. भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर 27 रनों की लीड हासिल की थी. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं. पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.