IND vs ENG 3rd Test Day 1: बेहद मज़बूत स्थिति में इंग्लैंड, जानिए कैसा रहा पहले दिन का खेल
ENG vs IND 3rd Test: लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. भारत को 78 रनों पर ऑल आउट करने के बाद इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बना लिए हैं.
England vs India 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. भारत के उसकी पहली पारी में 78 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 120 रन बना लिए. इस तरह इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 42 रन आगे निकल चुकी है. स्टम्प्स के समय रोरी बर्न्स 125 गेंदो में 52 और हसीब हमीद 130 गेंदो में 60 रनों पर नाबाद रहे. बर्न्स ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. वहीं हमीद अब तक 11 चौके लगा चुके हैं.
हमीद और बर्न्स के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
इस मैच में रोरी बर्न्स और हसीब हमीद पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. 10 साल बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ों ने घर में भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है. इससे पहले साल 2011 में एंड्र्य स्ट्रॉस और एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ 186 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी.
सिर्फ 78 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया
इससे पहले गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने टीम इंडिया को उसकी पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर ढेर कर दिया. टेस्ट क्रिकेट में भारत का यह 9वां न्यूनतम स्कोर है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है.
लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 18 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ डबल डिजिट के स्कोर में नहीं पहुंच सका.
वहीं इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने शानदार गेंदबाजी की. वहीं ओली रॉबिन्सन और सैम कर्रन ने भी उनका अच्छा साथ दिया. एंडरसन ने आठ ओवर में पांच मेडन के साथ छह रन देकर तीन विकेट और ओवरटन ने 10.4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा सैम कर्रन ने 27 रन देकर और रॉबिन्सन ने 16 रन देकर दो विकेट लिए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज जरा भी नहीं टिक सके और कप्तान विराट कोहली का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला गलत साबित हुए.
भारत की पारी में केएल राहुल 00, चेतेश्वर पुजारा 01, विराट कोहली 07, ऋषभ पंत 02, रविंद्र जाडेजा 04, मोहम्मद शमी 00, जसप्रीत बुमराह 00 और मोहम्मद सिराज ने 03 रन बनाए, जबकि ईशांत शर्मा ने 08 रनों पर नाबाद रहे.