साउथैंपटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर समेट दी. जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं. लोकेश राहुल 11 और शिधर धवन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहली पारी के आधर पर भारतीय टीम इस वक्त 227 रन पीछे है जबकि अभी उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं.
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड की पारी 246 रनों पर समेट दी. एक समय इंग्लैंड 100 के अंदर ढेर होती दिख रही थी लेकिन 20 साल के ऑलराउंडर सैम करन(78) ने एक बार फिर धैर्यपूर्ण अर्द्धशतकीय पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके तो वहीं इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और अश्विन ने दो-दो जबकि हार्दिक ने एक विकेट चटकाया.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कीटन जेनिग्स को LBW आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. बुमराह की तेज अंदर आती गेंद को जेनिंग्स समझ ही नहीं पाए. उन्हें लगा की गेंद बाहर निकलेगी इसलिए वह गेंद को छोड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद उनके पैड से जा टकराई. जेनिंग्स एक रन के कुल स्कोर पर आउट हुए.
कप्तान जोए रूट (4) को ईशांत ने अपना 15 के कुल स्कोर पर अपना शिकार बनाया. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 250वां विकेट था. रूट के बाद बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो (6) को जल्द पवेलियन भेज भारत की तीसरी और बड़ी सफलता दिलाई. पांड्या ने विकेट पर जमने की कोशिश में लगे सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक (17) को अपना शिकार बनाया.
36 रन के कुल योग इंग्लैंड के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे जो कि पिछले 80 साल में उनका सबसे खराब प्रदर्शन था. लंच के बाद शमी ने पांव जमाने की कोशिश कर रहे जोस बटलर(21) को कप्तान कोहली के हाथों कैच करा कर टीम को पांचवीं सफलता दिला दी. बटलर के आउट होते ही उनके जोड़ीदार बेन स्टोक्स(23) भी पवेलियन लौट गए. उन्हें भी शमी ने अपना शिकार बनाया.
इंग्लैंड के ऊपर दूसरे सेशन में ऑल आउट होने का खतना मंडराने लगा था लेकिन काउंटी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के बाद टीम में वापसी कर रहे मोईन अली ने पहले टेस्ट के शतकवीर सैम करन के साथ टीम की वापसी कराई. दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई. टी के बाद अश्विन ने अली को बुमराह के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा. अली के बाद आदिल राशिद ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और इशांत के तीसरे शिकार बने.
गिरते विकेट के बीच करन ने शानदार खेल दिखाते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया. उन्होंने 9वें विकेट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड(17) के साथ 63 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया. बुमराह ने दिन के आखिरी समय में ब्रॉड को LBW आउट किया. करन अश्विन की गेंद पर आउट होने वाले आखिली बल्लेबाज रहे.