ENGLAND vs INDIA 4th TEST,2nd DAY


साउथैंप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का दूसरा दिन चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. पुजारा ने 132 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेल भारत को इंग्लैंड के ऊपर 27 रनों की बढ़त दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. भारत की पारी 273 रनों पर खत्म हुई. दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में 3 ओवर का खेल हुआ जिसमें टीम ने बिना विकेट खोए 6 रन बना लिए हैं. कीटन जेनिंगस 4 और एलिएस्टर कुक 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.


भारत की पारी


पुजारा के ऐतिहासिक शतक और अंतिम विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ सूझ-बूझ भरी 46 रनों की साझेदारी के बाद भारत की पहली पारी 273 रनों पर खत्म हुई. पहली पारी के आधार पर भारत ने 27 रनों की मनोवजैज्ञानिक बढ़त बना ली है. भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर समेट दी थी. 132 रनों की पारी खेलने के बाद पुजारा नाबाद लौटे. अंतिम बल्लेबाज के रूप में बुमराह(6) ब्रॉड की गेंद पर पवेलियन लौटे.


इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट चटकाए. सैम करन और बेन स्टोक्स एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.


पुजारा की शतकीय पारी
गिरते विकेट के बीच भारत के टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां शतक पूरा किया. पुजारा का ये शतक बेहद खास है और लंबे समय तक याद रखा जाएगा. पुजारा ने इंग्लैंड की जमीं पर अपना पहला शतक 209 गेंदों में पूरा किया इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए.







 


विकेट, ओवर 70.6 - इशांत शर्मा के रूप में मोईन अली ने अपना पांचवां विकेट लिया. इससे पहले वो इस मैदान पर भारत के खिलाफ 6 विकेट ले चुके हैं. इशांत ने 14 रनों की पारी खेली और 9वें विकेट के लिए पुजारा के साथ 32 रनों की साझेदारी निभाई. पुजारा शतक के करीब हैं जबकि भारत अभी 19 रन पीछे है. स्कोर 227 पर 9


विकेट,ओवर 60.6 - मोईन अली की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज. अश्विन के बाद अब मोहम्मद शमी क्लीन बोल्ड हो कर पवेलियन लौटे. स्कोर 195 पर 8. अली हैट-ट्रिक पर हैं लेकिन इसके लिए उन्हें एक ओवर का इंतजार करना होगा.


विकेट,ओवर 60.5 - टी के बाद भारतीय पारी के लड़खड़ाने का क्रम शुरू हो गया है. पांड्या के बाद अब मोईन अली ने आर अश्विन को क्लीन बोलड कर भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है. भारत अभी भी 51 रन पीछे है और मैदान पर सिर्फ पुजारा संघर्ष कर रहे हैं. स्कोर 195 पर 7


विकेट, ओवर 58.3 - टी के बाद टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रूप में लगा छठा झटका. दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद मोईन अली की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर कप्तान रूट के हाथों में खेल गए पांड्या. भारत 189 पर 6







 


बिना खाता खोले पवेलियन लौटे पंत
टी से पहले टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका, लंबे समय से पहले रन के लिए तरस रहे ऋषभ पंत 29 गेंद में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. आउट होते ही पंत एक ऐसा रिकॉर्ड बना गए जिसे शायद ही कभी याद रखना चाहेंगे. छक्के से टेस्च क्रिकेट का आगास करने वाले पंत भारत की ओर से सबसे अधिक गेंद खेलकर शून्य पर आउट होने वालों बल्लेबाजों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पंत से पहले इरफान पठान और सुरेश रैना 29 गेंद में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे.
पंत को मोईन अली ने LBW आउट कर अपना पहला विकेट लिया. पंत के आउट होने के साथ दूसरे सेशन का खेल खत्म. भारत 181 पर 5 जबकि टीम अभी भी 65 रन पीछे हैं. दूसरी तरफ पुजारा 151 गेंद में 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.


विकेट,ओवर 46.5 - अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाने के बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौटे. रहाणे ने रिव्यू का सहारा लिया था लेकिन असफल रहे. भारत 161 पर 4 जबकि अभी टीम पहली पारी के आधार पर 85 रन पीछे है.


पुजारा का अर्द्धशतक-
भले ही कप्तान कोहली अर्द्धशतक से चूक गए लेकिन पुजारा ने शानदार खेल दिखाते हुए करियर का 19वां अर्द्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए हैं.भारतीय टीम अब सिर्फ 100 रन पीछे है.







 


विकेट,ओवर 41.1 - जब लग रहा था कि कप्तान कोहली अर्द्धशतक पूरा कर एक और बड़ी पारी खेलेंगे उसी वक्त सैम करन की बाहर जाती गेंद को छूने की कोशिश में स्लिप को कैच थमा बैठे. 46 रन की पारी और पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी के बाद कोहली पवेलियन लौटे. भारत 142 पर 3 पहली पारी के आधार पर टीम 104 रन पीछे.



दूसरे दिन का पहला सेशन
भारतीय टीम ने दूसरे दिन के पहले सेशन में आज 81 रन जोड़े जबकि अपन दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवाया. भारत ने दूसरे दिन का खेल कल के बिना विकेट गंवाए 19 रनों से शुरू की. लंच के समय कप्तान कोहली 25 और चेतेश्वर पुजारा 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत 100 पर 2.







 


6000 क्लब में शामिल हुए कोहली


एंडरसन के ओवर की पांचवी गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजते हुए विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए. कोहली ने 119 पारी में इस आंकड़े को छू कर महान सचिन तेंदुलकर(120 पारी) सहित कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा. जिसमें सर विवियन रिचर्ड्स और मोहम्मद युसूफ शामिल(दोनों 120 पारी) हैं. कोहली विश्व के 9वें जबकि सुनील गावस्कर(117) के बाद भारत के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने.


विकेट,ओवर 17.2 - भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका. ब्रॉड की गेंद पर धवन गच्चा खा गए और गेंद बल्ले को छूती हुई विकेटकीपर बटलर के दस्तानों में समा गई. धवन के बल्ले से निकले 23 रन. भारत 50 पर 2


विकेट,ओवर 7.2 - टीम इंडिया को लगा पहला झटका, लोकेश राहुल ब्रॉड की गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौटे. भारत 37 पर 1


साउथैंपटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पारी बिना विकेट खोए 19 रनों से शुरू करेगी. पहले दिन टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 11 और शिखर धवन 3 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर भारत अभी 227 रन पीछे है.







 


भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन इंग्लैंड को 246 रनों पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 78 रन सैम करन ने बनाया. उनके अलावा मोइन अली ने 40 रन बनाए.


भारत के लिए इस मैच में विकेटकीपिंग एक समस्या रही. ऋषभ पंत ने कई बार पूरी कोशिश की लेकिन गेंद उनकी पहुंच से दूर रही. गेंदबाज भी भटके हुए लाइन में दिखे जिसका खामियाजा टीम ने भुगता. भारत ने बाई में 23 रन खर्चे.


करन ने 136 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. अली ने 85 गेंदें खेलीं और दो चौके और दो छक्के लगाए.


भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. हार्दिक पांड्या के हिस्से एक विकेट आया.