ENGLAND vs INDIA 4th Test,3rd DAY


तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद साउथैंम्टन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन इंग्लैंड के मध्यक्रम को आउट करने में उलझ गए. खराब फॉर्म से गुजर रहे सलामी बल्लेबाजों को तो भारतीय गेंदबाजों ने पवेलियन भेज दिया लेकिन उसके हर साझेदारी भारत के लिए मुश्किलें ही ले कर आई.


दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड से आठ विकेट पर 260 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 233 रनों की हो गई है. एक तरफ जहां सैम करन 36 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं कल नए बल्लेबाज अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे.


तीसरे दिन भारत को पहला झटका उस वक्त लगा जब कीटन जेनिंग्स ने कप्तान रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर डाली. जेनिंग्स और बेयरस्टो के लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद रूट ने बेन सटोक्स के साथ 30 रनों की साझेदारी कर तकरीबन 100 रनों की बढ़त बना ली.


रूट को आउट करने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर वापसी की कोशिश में थी लेकिन इसके बाद बटलर ने स्टोक्स के साथ 56 और सैम करन के साथ 55 रनों की साझेदारी कर भारत की मुश्किलें बढा दी.


मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के दो बचे जल्द गिराने की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी ताकि भारत को 250 से ज्यादा का लक्ष्य न मिले.







 


विकेट,ओवर 91.5 - शमी ने राशिद को आउट कर दिन का खेल खत्म किया. राशिद 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आउट होने से पहले उन्होंने सैम करन के साथ 27 रनों कि साझेदारी की. इंग्लैंड 260 पर 8 जबकि कुल बढ़त 233 रनों की हो गई है.



विकेट,ओवर- 84.6 -
55 रनों की साझेदारी के बाद भारतीय टीम को सातवीं सफलता मिली. इशांत शर्मा ने दूसरी पारी में दूसरा विकेट जोस बटलर को LBW कर लिया. भारत के लिए मैच में बन रहने के लिए बचे तीन विकेट जलद निकालने होंगे. बटलर ने 122 गेंद में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेल इंग्लैंड को मैच में वापसी कराई. कुल बढ़त 206 रनों की.


बटलर का अर्द्धशतक
इंग्लैंड की दूसरी पारी की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी जोस बटलर कर रहे हैं. 97 गेंद में अर्द्शतक लगा कर उन्होंने भारतीय टीम की मुश्किल और बढ़ा दी है. सैम करन के साथ सातवें विकेट के लिए उन्होंने 28 रनों की साझेदारी कर ली है.इंग्लैंड की टीम ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है ऐसे में अब एक-एक रन भारत को जीत से दूर करता जा रहा है.


विकेट,ओवर- 68.1 - अश्विन ने दिलाई बड़ी सफलता. 110 गेंद तक संघर्ष करने के बाद 30 रन बनाकर बेन स्टोक्स रहाणे के हाथों लपके गए. छठे विकेट के लिए स्टोक्स और बटलर के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड में मैच में वापसी की. टीम की कुल बढ़त 151 रनों की हो गई है जबकि उनके 4 विकेट बचे हैं. भारत को ये चार विकेट अब जल्द निकालने होंगे.


टी रिपोर्ट
एक बार फिर जोस बटलर(नाबाद 22) और बेन स्टोक्स(नाबाद 20) की जोड़ी भारत पर भारी पड़ती दिख रही है. दूसरे सेशन में भारत ने दो विकेट झटके लेकिन उसके बाद बटलर-स्टोक्स की जोड़ी जम गई. दोनों के बीच अब तक 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है जबकि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 125 रनों की बढ़त बना ली है. भारत को मैच में बने रहने के लिए बचे पांच विकेट जल्द लेने होंगे. बढ़त के 200 के पार होते ही भारत के लिए मुश्किलें शुरू होने लगेगी.


विकेट, ओवर 45.5 - टीम इंडिया को मिली बड़ी सफलता. सीरीज में एक बार फिर जो रूट रन आउट हो कर पवेलियन लौटे, शमी ने शानदार थ्रो कर रूट की पारी का अंत किया. रूट दो रन से अपने अर्द्धशतक से चूक गए. इंग्लैंड 122 पर 5 कुल बढ़त 95 रनों की.


विकेट, ओवर 31.6 - लंच के बाद पहली गेंद और शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बिना कोई रन जोड़े पवेलियन भेजा. शमी की इस गेंद को आप लूप में डाल कर बार बार देख सकते हैं. एक बेहतीन रिवर्स स्विंग गेंद पर बेयरस्टो गच्चा खा गए और गेंद उनका स्टंप ले उड़ा. शमी अब हैट-ट्रिक पर आए. इंग्लैंड 92 पर 4.


पहला सेशन खत्म


विकेट, ओवर 31.5 - आखिरकार भारत को तीसरी सफलता मिली. लय में आते दिख रहे सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स(36) मोहम्मद शमी की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलयिन लौटे. तीसरे विकेट के गिरने के साथ तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म हुआ. जेनिंग्स और रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 92 रन का हो गया है जबकि कुल बढ़त अभी 65 रनों की हुई है. दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाज कोशिश करेंगे कि मेजबान टीम के बचे हुए विकेट जल्द निकाल सके क्योंकि एक बार इंग्लैंड ने 250 का आंकड़ा पार किया तो इस पिच पर भारत के लिए उसे हासिल करना बेहद मुश्किल हो जाएगा.


विकेट, ओवर 15.3 - तीसरे नंबर पर मोईन अली(9) को भेजने की इंग्लैंड की चाल कामयाब नहीं हो पाई. इशांत शर्मा की बेहतरीन गेंद उनके बल्ले को छूती हुई एक बार फिल राहुल के हाथों में समा गई. फील्ड अंपायर ने कैच के लिए थर्ड अंपायर का सहारा लिया लेकिन अंत में अली को वापस पवेलियन लौटना पड़ा. इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने उन्हें तेज गति से रन बनाने के लिए ऊपर भेजा था लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए. स्कोर 33 पर 2 कुल बढ़त 6 रनों की. अब कप्तान जो रूट बल्लेबाजी के लिए उतरे.







 


विकेट, ओवर 12.1 - बुमराह ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई. आउट ऑफ फॉर्म पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक(12) बाहर जाती गेंद को खेलने गए लेकिन गेंद स्लिप में खड़े लोकेश राहुल के सुरक्षित हाथों में पहुंच गई. इंग्लैंड 24 पर 1. कुक के आउट होने के बाद मोईन अली बल्लेबाजी करने उतरे.


साउथैंप्टन टेस्ट का तीसरा दिन बेहद निर्णायक रहने वाला है. दो दिन में 20 विकेट गिरने के बाद मैच किस करवट बैठने वाली है इसका फैसला बहुत हद तक आज संभव है. इंग्लैैंड ने दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में कल बिना विकेट खोए 6 रन बनाए थे जबकि टीम अभी 21 रन पीछे है. एक तरफ जहां टीम इंडिया इंग्लैंड को जल्द आउट करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखना चाहेगी.


क्या हुआ था मैच के दूसरे दिन
दूसरा दिन टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा(नाबाद 132) के नाम रहा. भारत को बढ़त दिलाने में पुजारा की अहम भूमिका रही. पुजारा के शतक के बाद भारत 273 का स्कोर बना पाने में सफल रही.


पुजारा ने अपनी नाबाद पारी में 257 गेंदें खेलीं और 16 चौके लगाए. उन्होंने कप्तान विराट कोहली (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. कोहली के अलावा पुजारा ने जसप्रीत बुमराह के साथ 10वें विकेट के लिए 46 रन जोड़े तो वहीं ईशांत के साथ नौवें विकेट के लिए 32 रनों की भागीदारी की.


पुजारा के बाद दूसरे दिन मोईन अली के लिए शानदार रहा. मोइन अली ने भारत के निचले क्रम को धवस्त कर दिया. पांच विकेट लेने वाले अली ने अपना पहला शिकार ऋषभ पंत को बनाया। पंत 29 गेंद खेलने के बाद खाता भी नहीं खोल पाए. अली का अगला शिकार हार्दिक पांड्या (4) बने. इसके बाद अली ने रविचंद्रन अश्विन (1), मोहम्मद शमी (0) को अपना शिकार बनाया.