ENGLAND vs INDIA 4th Test,4th day


साउथैंप्टन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने भारत को 60 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया. भारत के सामने चौथी पारी में 245 रनों का लक्ष्य था लेकिन अंत में कप्तान विराट कोहली(58) और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे(51) के संघर्ष के बाद पूरी टीम में 184 रनों पर ढेर हो गई.


इंग्लैंड के लिए एक बार फिर मोईन अली ने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके. पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए थे. उनके अलावा बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने दो-दो विकेट लिए जबकि ब्रॉड और करन के खाते में एक सफलता आई.


245 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई. 22 रन के कुल योग पर भारत के पहले तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर मैच में वापसी की लेकिन कोहली के आउट होने के बाद एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ा गई.


आर अश्विन आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे.


पांचवां और आखिरी टेस्ट 9 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा.


विकेट, ओवर 64.2 - मोईन अली ने मैच के 9वें विकेट के रूप में मोहम्मद शमी का विकेट चटकाया. हवा-हवाई शॉट की कोशिश में शमी 8 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे. भारत 163 पर 9


विकेट, ओवर 61.5 - एक ओवर बाद भारत का आठवां विकेट भी पवेलियन लौटा. चोटिल बेन स्टोक्स ने इशांत शर्मा को खाता भी नहीं खोलने दिया. भारत 154 पर 8


विकेट, ओवर 60.5 - भारत की बची हुई उम्मीद जिस बल्लेबाज से थी उस विकेट को भी मोईन अली चटका बैठे. 51 रनों की पारी खेलने के बाद रहाणे पवेलियन लौटे. भारत 153 पर 6 जीत के लिए 92 रनों की जरूरत.


विकेट, ओवर 58.4 - हवा हवाई शॉट खेलने की कोशिश में ऋषभ पंत(18 रन, 12 गेंद) अपना विकेट इंग्लैंड कौ सौंप आए. चौका लगाने के बाद उन्हें ओवर निकालना था लेकिन कुछ जल्दबाजी में दिखे और शॉट हवा में डीप कवर पर खड़े कुक के हाथों में खेल गए. भारत 150 पर 6 जीत के लिए 95 रनों की जरूरत.


रहाणे का अर्द्धशतक
कप्तान कोहली के बाद अब उपक्तान अजिंक्य रहाणे ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए 147 गेंद में 14वां अर्द्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया है. भारत को जीत के लिए अब 99 रन ही बनाने हैं. दूसरे छोर पर पंत ने पहले चौका लगाया और फिर छक्का लगाकर अपने तेवर साफ कर दिए हैं.


विकेट, ओवर 53.3 - टी के बाद मैदान पर आते ही टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका, बिना रन बनाए हार्दिक पांड्या बेन स्टोक्स की गेंद को दूसरे सिल्प में खड़े विरोधी टीम के कप्तान जो रुट को कैच दे बैठे. भारत 127 पर 5 जीत के लिए 118 रन और चाहिए.


टी


चौथे दिन के दूसरे सेशन में भारत को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा. चौथे विकेट के लिए कोहली और रहाणे के बीच 101 रनों की साझेदारी हुई. कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आए हैं हालाकि अभी उन्हें अपना खाता खोलना बाकी है. कोहली के जाने के बाद भारत के करोड़ों फैन्स की उम्मीद उप कप्तान रहाणे पर टिकी है जो इस वक्त 133 गेंद में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 119 रनों की जरूरत है जबकि 6 विकेट शेष हैं.







 


विकेट, ओवर 50.5 - मोईन अली की चौथी गेंद पर जीवनदान मिलने के अगली गेंद पर भारत को बड़ा झटका लगा. कप्तान कोहली 129 गेंदों में 58 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेलने के बाद फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े कुक को कैच देकर पवेलियन लौटे. कोहली का ये विकेट मैच का टर्निंग प्वांइट साबित हो सकता है. भारत को अभी भी 122 रनों की जरूरत है.


कोहली का अर्द्धशतक
शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली ने सीरीज में एक बार फिर अर्द्धशतकीय पारी खेली. कोहली के करियर का यह 19वां अर्द्धशतक है जो कि बेहद ही मुश्किल परिस्थितियों में आया है. उन्होंने अपनी पारी को सिंगल डबल से सजाया है. अभी तक उनके बल्ले से सिर्फ तीन चौके निकले हैं. 22 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद कोहली ने उपकप्तान रहाणे(38) के साथ मिल कर चौथे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर भारत की उम्मीदों को नई ऊंचाई दी है. भारत को अब जीत के लिए 133 रनों की जरूरत है.


लंच


चौथे टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. भले ही टीम ने बचे दो विकेट जल्द गंवा दिए लेकिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को बैकफुट पर भेज दिया है. भारत के सामने जीत के लिए 245 रनों की जरूरत है लेकिन 22 रन पर आते-आते भारत ने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए. लंच के समय भारत ने 3 विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं. एक तरफ कप्तान कोहली 39 गेंद में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं उकप्तान अजिंक्य रहाणे 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अभी जीत के लिए 199 रनों की जरूरत है. लंच से पहले दोनों ही बल्लेबाड रिव्यू के बाद अपना विकेट बचाने में सफल रहे हैं.


विकेट,ओवर 8.3 -एंडरसन शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को घोर संकट में डाल रहे हैं. पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद शिखर धवन तीसरी गेंद को स्लिप के हाथों में खेल गए. धवन के बल्ले से आए 17 रन और भारत 22 पर 3. जीत के लिए 223 रनों की जरूरत जबकि सात विकेट बचे हैं.


विकेट,ओवर 6.6 - पहली पारी में नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में सिर्फ पांच रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे. एंडरसन की बेहतरीन इन स्विंग गेंद को पुजारा खेल नहीं पाए और गेंद उनके पैड से जा टकराई. पुजारा ने रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें कोई राहत नहीं दी. भारत 17 पर 2 जीत के लिए 228 रनों की जरूरत.


विकेट,ओवर 3.1 - चौथी पारी में एक बार फिर भारत की सलामी जोड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाई. लोकेश राहुल के सात गेंदों का संघर्ष ब्रॉड की गेंद पर खत्म हुआ. भारत 4 पर 1 जीत के लिए 241 रनों की जरूरत. चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए उतरे.


साउथैंप्टन के मैदान पर इतिहास रचने और सीरीज में बराबरी के लिए भारत को 245 रनों की जरूरत है. मैच का चौथा दिन है ऐसे में बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा खासतौर पर सलामी बल्लेबाजों को टीम को सधी हुई शुरुआत देनी होगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड की उम्मीद मोईन अली से होगी जो पिछले मुकाबले में दूसरी पारी में 6 विकेट निकाल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी.


विकेट,ओवर 96.1- अश्विन की गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में सैम करन(46) रन आउट हुए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 272 रन पर खत्म हुई. भारत को मैच जीतने के लिए 245 रनों की जरूरत.


दूसरी पारी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा ने दो और अश्विन, बुमराह ने एक-एक विकेट चटकाए.


विकेट,ओवर 91.6 - दिन का खेल शुरू होते ही मोहम्मद शमी ने स्टुअर्ट ब्रॉड को विकेट के पीछे कैच करा कर भारत को 9वीं सफलता दिलाई. तीसरे दिन शमी ने आदिल राशिद का विकेट लिया था और आज पहली ही गेंद पर विकेट लेकर वो मैच में एक बार फिर हैट-ट्रिक पर आए लेकिन एंडरसन ने उन्हें रोका. स्कोर 260 पर 9







 


इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट रोमांच मोड़ पर पहुंच गया है. तीसरे दिन इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच में वापसी कर ली है. तीसरे दिन मेजबान टीम ने 8 विकेट पर 260 रन बना लिए थे जबकि उनकी कुल बढ़त 233 रनों की हो गई है.


तीसरे दिन आदिल राशिद के आउट होने के साथ स्टंप हुआ था. दूसरी तरफ सीरीज में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको चौंकाने वाले सैम करन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


तीसरे दिन का हाल


भारतीय गेंदबाजों ने खराब फॉर्म से गुजर रहे एलिएस्टर कुक को तो जल्द पवेलियन भेज दिया लेकिन उसके हर साझेदारी भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा दी.


तीसरे दिन भारत को पहला झटका उस वक्त लगा जब कीटन जेनिंग्स ने कप्तान रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर डाली. जेनिंग्स और बेयरस्टो के लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद रूट ने बेन सटोक्स के साथ 30 रनों की साझेदारी कर तकरीबन 100 रनों की बढ़त बना ली.


रूट को आउट करने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर वापसी की कोशिश में थी लेकिन इसके बाद बटलर(69) ने स्टोक्स के साथ 56 और सैम करन के साथ 55 रनों की साझेदारी कर भारत की मुश्किलें बढा दी.