England vs India 4th Test: लीड्स टेस्ट के बाद ओवल टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन जारी है. केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. पहले सेशन में कुल 25 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान भारत ने 54 रन बनाए और अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए. इस दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा और केएल राहुल पवेलियन लौटे. साथ ही चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में आउट हो गए.
रोहित ने 27 गेंदो में एक चौके की मदद से 11 रन, केएल राहुल ने 44 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 17 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 31 गेंदो में एक चौके की मदद से चार रन बनाए. लंच ब्रेक के समय विराट कोहली 29 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 18 और रविंद्र जडेजा 19 गेंदो में दो रनों पर नाबाद लौटे. वहीं इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन ने एक-एक विकेट हासिल किया.
ओवल में ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
लंदन के द ओवल के मैदान पर इंग्लिश टीम हमेशा से टीम इंडिया पर हावी रही है. भारत को अब तक द ओवल के मैदान पर सिर्फ एक जीत नसीब हुई है, जो उसे 50 साल पहले 1971 में मिली थी. भारत ने अब तक यहां 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से पांच में उसे हार मिली है और सात मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.