IND vs ENG 4th Test Match, Day5: टीम इंडिया (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल जारी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. लंच तक इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिये हैं. इस समय इंग्लिश टीम को जीत के लिये 237 रनों की आवश्यकता है. वहीं, भारतीय टीम को जीत के लिये 8 विकेट की दरकार है. चौथे टेस्ट के पांचवें दिन का पहला सेशन मिला-जुला रहा.


ऐसा रहा पहला सेशन
पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने 27 ओवर में 54 रन बनाए. हालांकि उनके दो महत्वपूर्ण विकेट भी आउट हुए. भारत को पहली सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलाई. ठाकुर ने रोरी बर्न्स को 50 रनों पर आउट किया. उनका कैच रिषभ पंत ने पकड़ा. इसके बाद टीम इंडिया को दूसरी सफलता डेविड मलान के रूप में मिली. मलान को सब्स्टिट्यूट फील्डर मयंक अग्रवाल ने 5 रनों के स्कोर पर रनआउट किया. लंच ब्रेक के समय जो रूट 8 रन और हासीब हमीद 62 रनों पर नाबाद लौटे. 


जीत के इरादे से उतरी हैं दोनों टीमें
भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें चौथे टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी. जो भी टीम ये मैच जीत जाएगी उसके सिर से सीरीज हार का खतरा हट जाएगा. इस वक्त दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. अगर भारतीय टीम को ये मैच जीतना है तो उसे जल्द से जल्द इस पार्टनरशिप को तोड़ना होगा. इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा से भारतीय क्रिकेट फैन्स को काफी उम्मीदें हैं. भारत ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया है.


ये भी पढ़ें:


Jasprit Bumrah on Wife Sanjana Ganesan: Jasprit Bumrah और Sanjana Ganesan के बीच ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत, क्रिकेटर ने किया खुलासा


ENG vs IND: मुख्य कोच Ravi Shastri नहीं होंगे पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा, जानें वजह