IND vs ENG 4th Test Day 1: गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी, इंग्लैंड का स्कोर 53/3
England vs India 4th Test: चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 53 रनों पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए हैं. इस दौरान रोरी बर्न्स, हसीब हमीद और जो रूट पवेलियन लौटे.
![IND vs ENG 4th Test Day 1: गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी, इंग्लैंड का स्कोर 53/3 England vs India 4th Test Kennington Oval London Day 1 Stumps India all out 191 England 53/3 IND vs ENG 4th Test Day 1: गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी, इंग्लैंड का स्कोर 53/3](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/4efdd0be21646d3bcc66747d0459ca14_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs India 4th Test: लंदन के द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों ने मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 191 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 53 रनों पर तीन विकेट गिरा दिए. इस दौरान रोरी बर्न्स, हसीब हमीद और जो रूट पवेलियन लौटे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया. स्टम्प्स के समय डेविड मलान 46 गेंदो में चार चौकों की मदद से 26 और क्रेग ओवरटन एक रन पर नाबाद लौटे.
सस्ते में आउट हुए जो रूट
भारत के लिए राहत की बात यह रही कि उमेश यादव ने शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लिश कप्तान जो रूट को सस्ते में चलता कर दिया. रूट 25 गेंदो में चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें उमेश यादव ने बोल्ड किया. इससे पहले हसीब हमीद 00 और रोरी बर्न्स पांच रन बनाकर आउट हुए.
We trail by 138 runs with 3 wickets down after a gripping first day 🏴🏏
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Ey1Q7gcRgC #ENGvIND pic.twitter.com/ZnAEtUaHFQ
191 रनों पर सिमटी भारत की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा और केएल राहुल आज सस्ते में पवेलियन लौटे. वहीं तीसरे टेस्ट में 91 रनों की पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर जल्द आउट हो गए.
रोहित ने 27 गेंदो में एक चौके की मदद से 11 रन, केएल राहुल ने 44 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 17 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 31 गेंदो में एक चौके की मदद से चार रन बनाए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने 96 गेंदो में आठ चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने.
अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने बल्ले से सभी को निराश किया. रहाणे ने 47 गेंदो में एक चौके के साथ 14 रन बनाए. वहीं पंत 33 गेंदो में सिर्फ 9 रन ही बना सके. इसके अलावा रविंद्र जेडजा ने 34 गेंदो में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए.
भारत ने एक समय सिर्फ 127 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अविश्वसनीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 36 गेंदो में तीन छक्कों और सात चौकों की बदौलत 57 रनों की पारी खेली. वह टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए. शार्दुल के आउट होते ही उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह भी चलते बने. उमेश ने 20 गेंदो में एक चौके के साथ 10 रन बनाए. वहीं बुमराह खाता भी नहीं खोल सके.
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 55 रन देकर चार और ओली रॉबिन्सन ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन को भी एक-एक सफलता मिली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)