IND vs ENG 4th Test: 290 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, वोक्स और पोप के अर्धशतकों की बदौलत 99 रनों की बढ़त मिली
England vs India 4th Test: भारत के 191 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल की.
![IND vs ENG 4th Test: 290 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, वोक्स और पोप के अर्धशतकों की बदौलत 99 रनों की बढ़त मिली England vs India 4th Test Kennington Oval London Day 2 england all out on 290 England lead by 99 runs Chris Woakes and Ollie Pope smashed fifties IND vs ENG 4th Test: 290 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, वोक्स और पोप के अर्धशतकों की बदौलत 99 रनों की बढ़त मिली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/6cb332ff6f6074cd0a29deccf05eb290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs India 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में मेज़बान टीम ने अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है. इंग्लैंड ने ओली पोप (81) और क्रिस वोक्स (50) की शानदार पारियों की बदौलत पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल की.
इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने जहां 159 गेंदो में छह चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. वहीं ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सिर्फ 60 गेंदो में 11 चौकों की मदद से 50 रन बना डाले. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37 और मोईन अली ने 35 रन बनाए.
वहीं भारत के लिए उमेश यादव ने 76 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली.
Woakesy ❤️
— England Cricket (@englandcricket) September 3, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/hccZaDylTA
इससे पहले इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया और डेविड मलान ने 26 रन और क्रेग ओवरटन ने एक रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. लेकिन दिन के खेल के शुरूआत में ही उमेश ने ओवरटन (1) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. इसके बाद मलान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें भी उमेश ने अपना शिकार बनाया. मलान ने 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए.
मलान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने 37 रनो की पारी खेली और इंग्लैंड के स्कोर को पोप के साथ मिलकर लगातार आगे बढ़ाते रहे. बेयरस्टो को सिराज ने आउट कर मेजबान टीम को छठा छटका दिया. बेयरस्टो ने 77 गेंदो का सामना किया और सात चौके लगाए.
इसके बाद पोप ने मोईन अली 35 के साथ सातवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. अली ने भी 71 गेंदो की अपनी पारी में सात चौके जड़े. इसके बाद पोप 81 रन पर आउट हो गए, और फिर ओली रॉबिन्सन ने भी सिर्फ पांच रन बनाकर चलते बने.
255 रनों पर 9 विकेट गिरने के बाद क्रिस वोक्स ने जेम्स एंडरसन के साथ 35 रनों की साझेदारी की. इसमें एंडरसन का सिर्फ एक रन रहा. वोक्स ने 11 चौकों की मदद से 50 रन बनाए.
A very impressive innings comes to an end.
— England Cricket (@englandcricket) September 3, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/QACL9hKLU5
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)