England vs India 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में मेज़बान टीम ने अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है. इंग्लैंड ने ओली पोप (81) और क्रिस वोक्स (50) की शानदार पारियों की बदौलत पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल की. 


इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने जहां 159 गेंदो में छह चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. वहीं ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सिर्फ 60 गेंदो में 11 चौकों की मदद से 50 रन बना डाले. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37 और मोईन अली ने 35 रन बनाए. 


वहीं भारत के लिए उमेश यादव ने 76 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली. 




इससे पहले इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया और डेविड मलान ने 26 रन और क्रेग ओवरटन ने एक रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. लेकिन दिन के खेल के शुरूआत में ही उमेश ने ओवरटन (1) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. इसके बाद मलान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें भी उमेश ने अपना शिकार बनाया. मलान ने 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए. 


मलान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने 37 रनो की पारी खेली और इंग्लैंड के स्कोर को पोप के साथ मिलकर लगातार आगे बढ़ाते रहे. बेयरस्टो को सिराज ने आउट कर मेजबान टीम को छठा छटका दिया. बेयरस्टो ने 77 गेंदो का सामना किया और सात चौके लगाए. 


इसके बाद पोप ने मोईन अली 35 के साथ सातवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. अली ने भी 71 गेंदो की अपनी पारी में सात चौके जड़े. इसके बाद पोप 81 रन पर आउट हो गए, और फिर ओली रॉबिन्सन ने भी सिर्फ पांच रन बनाकर चलते बने. 


255 रनों पर 9 विकेट गिरने के बाद क्रिस वोक्स ने जेम्स एंडरसन के साथ 35 रनों की साझेदारी की. इसमें एंडरसन का सिर्फ एक रन रहा. वोक्स ने 11 चौकों की मदद से 50 रन बनाए.