IND vs ENG 4th Test Tea: ओली पोप की शानदार पारी की बदौलत भारत से आगे निकला इंग्लैंड, 36 रनों की बनाई बढ़त
England vs India 4th Test: टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने सात विकेट पर 227 रन बना लिए हैं. ओली पोप 74 और क्रिस वोक्स चार रनों पर नाबाद हैं.
England vs India 4th Test: ओली पोप की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत इंग्लैंड ने ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में वापसी कर ली है. टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने सात विकेट पर 227 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही उसकी 36 रनों की बढ़त भी हो गई है.
भारत ने एक समय इंग्लैंड के 62 रनों पर पांच विकेट गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद ओली पोप ने जॉनी बेयरस्टो 37 के साथ 89 रनों की साझेदारी की. इसके बाद पोप ने मोईन अली 35 के साथ सातवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की.
बेयरस्टो ने 77 गेंदो का सामना किया और सात चौके लगाए. वहीं अली ने भी 71 गेंदो की अपनी पारी में सात चौके जड़े. पोप 147 गेंदो में छह चौकों की मदद से 74 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ क्रिस वोक्स चार रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
An excellent 5️⃣0️⃣ @OPope32! 👏
— England Cricket (@englandcricket) September 3, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS @IGCom | 🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/KUli5vQjlw
इससे पहले इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया और डेविड मलान ने 26 रन और क्रेग ओवरटन ने एक रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. लेकिन दिन के खेल के शुरुआत में ही उमेश ने ओवरटन (1) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. इसके बाद मलान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें भी उमेश ने अपना शिकार बनाया. मलान ने 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए.
भारत के लिए अब तक उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह को दो सफलता मिली हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.
Gorgeous shot 😍
— England Cricket (@englandcricket) September 3, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/JVOeUNq8z2