IND vs ENG 4th Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, रोहित के शतक से बेहद मज़बूत स्थिति में टीम इंडिया, स्कोर 270/3
England vs India 4th Test: खराब रोशन के कारण तीसरे दिन का खेल आधा घंटा पहले ही बंद करना पड़ा. भारत ने तीन विकेट पर 270 रन बना लिए हैं.
England vs India Oval Test: लंदन के द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा. हालांकि, खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल आधा घंटे पहले ही खत्म करना पड़ा. भारत ने तीन विकेट पर 270 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 171 रनों की हो गई है. स्टम्प्स के समय विराट कोहली 37 गेंदो में चार चौकों की मदद से 22 और रविंद्र जडेजा 33 गेंदो में दो चौकों की मदद से 9 रनों पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने दो और जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिया.
रोहित ने खेली शानदार पारी
तीसरे दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाज़ इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी रहे. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. राहुल 101 गेंदो में एक छक्के और छह चौके की बदौलत 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया.
इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की शानदार साझेदारी की. इस बीच रोहित ने विदेशी सरज़मीन पर अपना पहला शतक ठोका. उन्होंने 204 गेंदो में एक छक्के और 12 चौके की बदौलत अपना शतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका आठवां शतक है.
236 रनों के स्कोर पर रोहित ओली रॉबिन्सन की गेंद पर कैच आउट हुए. उन्होंने 256 गेंदो में एक छक्के और 14 चौके की बदौलत 127 रन बनाए. इसी ओवर में रॉबिन्सन ने चेतेश्वर पुजारा को भी चलता किया. पुजारा ने 127 गेंदो में 9 चौकों की मदद से 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
That's Stumps on Day 3 at The Oval!#TeamIndia move to 270/3, leading England by 171 runs. @ImRo45 1⃣2⃣7⃣@cheteshwar1 6⃣1⃣
— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
Captain @imVkohli (22*) & @imjadeja (9*) will resume the proceedings tomorrow on Day 4. #ENGvIND
Scorecard 👉 https://t.co/OOZebP60Bk pic.twitter.com/C9yfQNK1vF
विराट और जडेजा क्रीज़ पर
इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 66 गेंदो में 33 रनों की साझेदारी हो चपकी है. कोहली 37 गेंदो में चार चौकों की मदद से 22 और रविंद्र जडेजा 33 गेंदो में दो चौकों की मदद से 9 रनों पर नाबाद हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने दो और जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिया.