IND vs ENG 4th Test Match, Day4: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) (60) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (50) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में 466 रन बनाकर 367 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 368 रन चाहिए.


शार्दुल ठाकुर ने 72 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 60 और ऋषभ पंत ने 106 गेंदों में चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन और ओली रॉबिंसन और मोईन अली ने दो-दो विकेट अपने नाम किए जबकि जेम्स एंडरसन कप्तान जो रूट और क्रेग ओवरटन ने एक-एक विकेट लिए हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रर्दशन किया. 


इससे पहले, भारत ने रविवार को तीन विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया. विराट कोहली 37 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन और रवींद्र जडेजा 33 गेंदों पर दो चौकों के सहारे नौ बनाकर इसके आगे आज के खेल की शुरुआत की. लेकिन जडेजा ज्याद देर तक नहीं टिक सके और तीन चौकों की मदद से 59 गेंदों में 17 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार हो गए.


जडेजा के आउट होने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए और वह बिना खाता खोले क्रिस वोक्स के शिकार हो गए. रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान का साथ देने आए ऋषभ पंत और दोनों ने मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया. लंच ब्रेक से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा. कप्तान कोहली के रूप में जब मोईन अली ने कोहली को स्लिप मे कैच कराकर इंग्लैंड टीम की वापसी करा दी. कोहली ने 96 गेंदों में सात चौकों की मदद से 44 रन बनाए.


ये भी पढ़ें:


IND vs ENG 4th Test: लंच तक भारत का स्कोर 329/6, Virat Kohli फिफ्टी से चूके


Ravi Shastri Test Positive: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को हुआ कोविड, फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने पर शास्त्री समेत 4 सदस्य आइसोलेट