IND vs ENG 4th Test: भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमटी, शार्दुल ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
England vs India 4th Test: भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 36 गेंदो में तीन छक्कों और सात चौकों की बदौलत 57 रनों की पारी खेली.
England vs India 4th Test: लीड्स टेस्ट के बाद ओवल टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन जारी है. केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 191 रन ही बना सकी. भारत के लिए आठ नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 36 गेंदो में तीन छक्कों और सात चौकों की बदौलत 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 50 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं ओली रॉबिन्सन ने तीन विकेट चटकाए.
The moment India's first innings came to an end 👌
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/WOKBfvvYSl
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा और केएल राहुल आज सस्ते में पवेलियन लौटे. वहीं तीसरे टेस्ट में 91 रनों की पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर जल्द आउट हो गए.
रोहित ने 27 गेंदो में एक चौके की मदद से 11 रन, केएल राहुल ने 44 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 17 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 31 गेंदो में एक चौके की मदद से चार रन बनाए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने 96 गेंदो में आठ चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने.
We bowl India out for 191 in the first innings 👏
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/HBX3tgrqlr
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/VTdW25bXfU
अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने बल्ले से सभी को निराश किया. रहाणे ने 47 गेंदो में एक चौके के साथ 14 रन बनाए. वहीं पंत 33 गेंदो में सिर्फ 9 रन ही बना सके. इसके अलावा रविंद्र जेडजा ने 34 गेंदो में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए.
भारत ने एक समय सिर्फ 127 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अविश्वसनीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 36 गेंदो में तीन छक्कों और सात चौकों की बदौलत 57 रनों की पारी खेली. वह टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए. शार्दुल के आउट होते ही उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह भी चलते बने. उमेश ने 20 गेंदो में एक चौके के साथ 10 रन बनाए. वहीं बुमराह खाता भी नहीं खोल सके.
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 55 रन देकर चार और ओली रॉबिन्सन ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन को भी एक-एक सफलता मिली.
Innings Break#TeamIndia have been bowled out for 191 (Virat 50, Shardul 57) in 61.3 overs after being asked to bat first in the fourth Test. Stay tuned as our bowlers will be in action soon.
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/kwq6QmaBXt