ENG vs IND 5th TEST: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें
ENGLAND vs INDIA 5th test 2nd day live
ENGLAND vs INDIA 5th TEST, 2nd DAY
द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे ही दिन भारतीय टीम मुश्किलों में दिख रही है. जोस बटलर की 89 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 332 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में भारत 174 रन पर अपने छह विकेट गंवा चुका है. पहली पारी के आधार पर भारत अभी 158 रन पीछे है जबकि उसके सिर्फ चार विकेट बचे हैं.
स्टंप के समय पहला मैच खेल रहे हनुमा विहारी 25 और रविन्द्र जडेजा 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से अभी तक जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट झटके हैं जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम करन को एक-एक सफलता मिली है.
विकेट, ओवर 48.3 - भारतीय पारी के लड़खड़ाने का सिलसिला जारी है. कोहली के बाद ऋषभ पंत बेन स्टोक्स के दूसरे शिकार बन पवेलियन वापस लौटे. पंत के बल्ले से आए पांच रन और भारत 160 पर 6. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी 172 रन पीछे है.
विकेट ओवर 46.2 - शानदार खेल दिखा रहे कप्तान विराट कोहली अर्द्धशतक से एक रन से चूक गए. बेन स्टोक्स की बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाया और गेंद स्लिप में खड़े विरोधी टीम के कप्तान रूट के हाथों में समा गई. भारत को लगा पांचवां और सबसे बड़ा झटका. स्कोर 154 पर 5.
विकेट,ओवर 34.5 - एक ओवर बाद एंडरसन ने अब रहाणे को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल पाए और स्लिप में खड़े कुक को आसान कैच थमा कर आउट हुए. भारत 103 पर 4
विकेट,ओवर 32.5 - जब लग रहा था कि चेतेश्वर पुजारा एक और बड़ी पारी की ओर बढ़ते दिख रहे हैं ठीक उसी वक्त जेम्स एंडरसन ने भारत को तीसरा झटका दे कर बैकफुट पर भेज दिया. पुजारा ने बनाए 37 रन, भारत 101 पर 3 जबकि टीम अभी 231 रन पीछे है.
विकेट,ओवर 22.1 - लंच के बाद पारी आगे बढ़ाने की उम्मीदों के बीच लोकेश राहुल सैम करन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. राहुल 53 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए और भारत 70 पर 2.
टी
पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म. दूसरे सेशन में कुल तीन विकेट गिरे जिसमें एक विकेट भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का रहा. धवन तीन रन ही बना सके लेकिन इसके बाद लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम को संभाला. राहुल आज अलग मूड में दिखे और कई आकर्षक शॉट लगाए. राहुल इस समय 48 गेंद पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पुजारा ने 54 गेंद में 15 रन बनाए हैं. दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है और दोनों की कोशिश यही होगी की अंतिम सेशन में टीम को ज्यादा झटके न लगे. भारत 53 पर 1 और अभी 279 रन पीछे है.
विकेट,ओवर 1.1 - स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली ही गेंद पर शिखर धवन पवेलियन की ओर चल पड़े. अंदर आती एक बेहतरीन गेंद के सामने से धवन खुद को हटा नहीं पाए और 3 रन बनाने के बाद वापस लौटे. भारत 6 पर 1
इंग्लैंड की पारी खत्म
विकेट,ओवर 121.6 - और आखिरकार जोस बटलर 89 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद जडेजा के चौथे शिकार के रूप में पवेलियन लौटे. बटलर ने अपनी पारी की बदौलत टीम के स्कोर को 332 तक पहुंचा दिया. 133 गेंद की अपनी पारी में बटलर ने 6 चौके और दो बेहतरीन छक्के लगाए.
भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा और बुमराह ने तीन-तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
विकेट,ओवर 117.3 - लंच बाद भारत को आखिरकार 9वीं सफलता मिल ही गई. 98 रनों की साझेदारी निभाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड(38) जडेजा की गेंद पर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट हुए. इंग्लैंड 312 पर 9
लंच-
सीरीज के पिछले चारों मैच की कहानी एक बार फिर ओवल में दोहराई गई. एक समय लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की पहली पारी 200 के आस पास खत्म कर देंगे. जो आगे बढ़कर 250 तक पहुंचा फिर 300 के कयास लगने लगे लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे दिन के लंच तक 8 विकेट पर 304 रन बना लिए हैं.
अपने जन्मदिन पर जोस बटलर एक शानदार पारी खेल रहे हैं और उनके बल्ले से 104 गेंद में 63 रन आ चुके हैं दूसरी तरफ अब तक गेंद से धमाल मचाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9वें विकेट के लिए दोनों ने 90 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है.
दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत सिर्फ एक विकेट चटका पाया. भारत के लिए मैच में वापसी अब बेहद कठिन होती जा रही है.
बटलर का अर्द्धशतक
अपना 29वां जन्मदिन मना रहे जोस बटलर ने 84 गेंद पर अपना 10वां अर्द्धशतक पूरा किया. राशिद के साथ 33 रनों की साझेदारी करने के बाद अब बटलर ब्रॉड के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी निभा कर कोहली को परेशान कर रहे हैं. टीम 300 की ओर बढ़ चली है. पूरे सीरीज में इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया है.
विकेट , ओवर 97 .1 - दिन के 8वें ओवर में भारत को 8वीं सफलता मिली. बुमराह ने आदिल राशिद को LBW आउट कर 33 रनों की साझेदारी तोड़ी. इंग्लैंड 214 पर 8
दूसरे दिन बटलर और राशिद ने इंग्लैंड की पारी शुरू की. बटलर आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं ऐसे में उनकी कोशिश टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की होगी. भारत की ओर गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली इशांत शर्मा ने
पहले दिन का खेल-
पहले दिन बेहतरीन टेस्ट देखने को मिला. पहले दो सेशन में जहां भारती गेंदबाज सिर्फ 1 विकेट निकाल पाए थे वहीं आखिरी सेशन में इशांत शर्मा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में इंग्लैंड के 6 विकेट निकाल कर जबरदस्त वापसी की. एक समय एक विकेट पर 133 रन बनाने वाली इंग्लैंड टीम का स्कोर दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 198 रन हो गया था.
दिन का खेल समाप्त होने तक जोस बटलर 31 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन और आदिल राशिद 25 गेंदों पर एक चौके की सहायता से चार रन बनाकर नाबाद लौटे.
भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह तथा रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए थे.
इससे पहले अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक (71) और कीटन जेनिंग्स (23) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. जेनिंग्स लंच से पहले 75 गेंदों पर दो चौके लगाकर आउट हो गए.
इसके बाद कुक और मोइन अली (50) ने लंच के बाद दूसरे सेशन में दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. मेजबान टीम ने इस सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया और 55 रन जोड़े. भारतीय खिलाड़ियों ने इस सेशन में दो कैच भी छोड़े.