ENGLAND vs INDIA 5th TEST, 3rd DAY
इंग्लैंड की दूसरी पारी
भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. तीसरे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. इस तरह पहली पारी में मिली 40 रनों के बढ़त को इंग्लैंड 154 रनों तक पहुंचा दिया है. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 43 ओवर की बल्लेबाजी की है.
दिन का खेल खत्म होने तक एलिस्टर कुक 46 रन और कप्तान जो रूट 29 रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली है.
इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी के 332 रनों के जवाब में 292 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक नाबाद 86 रनों की पारी खेली.
जडेजा के अलावा टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली. विहारी ने 124 गेंदों में 56 रन बनाए. वहीं टॉप ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली 49 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने 37-37 रन बनाकर आउट हुए.
विकेट , ओवर 27 .4 - रविंद्र जडेजा की फिरकी में फंसे मोइन अली, मोइन अली 52 गेंदों में 20 रन बनाकर बोल्ड हो गए. दूसरी पारी में पहली सफलता के साथ मैच में जडेजा के पांच विकेट हो गए हैं.
ओवर 27 .1- एलिस्टर कुक और मोइन अली की बीच 35 रनों की साझेदारी के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत पर 100 रनों की बढ़ बना लिया है. कुक 27 और मोइन अली 20 रन बनाकर क्रिज पर है.
विकेट , ओवर 12 .4 - दोनों रिव्यू गंवाने के बाद मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई पहली सफलता. एलिस्टर कुक के साथ 27 रनों की पार्टनरशिप करने के बाद किटन जेनिंग्स 10 रन बनाकर आउट हुए.
टी
पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. दूसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 9 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी पारी खेल रहे एलिस्टर कुक 32 गेंदों का सामना करते हुए 13 बनाए हैं.
वहीं किटन जेनिंग्स ने कुक का साथ देते हुए 22 गेंद में 7 रन बनाए हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने की टीम ने दूसरी पारी में भारत के उपर 60 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने 3-3 ओवर डाले हैं जबकि मोहम्मद शमी ने दो ओवर फेंके. वहीं कप्तान विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा से भी एक ओवर डलवाया है.
ओवर 1.0 - मैदान पर आखिरी बार खेलने उतरे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक, कुक का यह 159वां इंटरनेशनल टेस्ट मैच है.
भारत की पारी खत्म
जसप्रीत बुमराह के रूप में आखिरी विकेट गिरने के साथ ही भारतीय पारी का अंत हो गया. इंग्लैंड के 332 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने रन ही बना 292 रन ही पाई. इस तरह भारत की टीम पहली पारी में इंग्लैंड से 40 रन पीछे रह गई है.
भारत के लिए सबसे अधिक रविंद्र जडेजा ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली. जडेजा ने 156 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में यह 9वां अर्द्धशतक था.
जेडजा के अलावा हनुमा विहारी ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली. विराट ने 56 रन बनाए जिसमें उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया. हनुमा विहारी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहले मैच में अर्द्धशतक जड़ने का कारनामा किया है. डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले विहारी भारत के 26वें खिलाड़ी बने हैं.
विहारी के अलावा भारत के लिए पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेली. कोहली के अलावा ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 37 और चेतेश्वर पुजारा ने भी 37 रन ही बनाए.
विकेट , ओवर 95 .0 -
जसप्रीत बुमराह के रूप पहली पारी में भारत का आखिरी विकेट गिरा. इस दौरान बुमराह 14 गेंदों का सामना किया लेकिन वे एक रन भी नहीं बना सके. हालांकि दूसरे छोड़ पर रविंद्र जडेजा ने बुमराह के साथ मिलकर 32 रनों की साझेदारी की.
विकेट , ओवर 85 .5 -
रविंद्र जडेजा के अर्द्धशतक के ठीक बाद भारत को मोहम्मद शमी के रूप में 9वां झटका लगा है. शमी स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच आउट कराया. शमी पांच गेंदों का सामना कर सिर्फ एक रन ही बना पाए.
रविंद्र जडेजा का अर्द्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार खेल रहे रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. जडेजा खेल के तीसरे दिन संभलकर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्द्धशतक लगाया है. जडेजा ने 113 गेंदों का सामना कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया है.
जडेजा का यह टेस्ट क्रिकेट में 9वां अर्द्धशतक है. इससे पहले जडेजा गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी में कुल चार विकेट लिए थे.
विकेट , ओवर 82 .5 - तीसरे दिन के लंच के बाद भारत ने इशांत शर्मा के रूप में अपना आठवां विकेट गंवा दिया है. इशांत चार रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान इशांत शर्मा ने 25 गेंदों का सामना किया. इशांत को मोइन अली ने आउट किया.
लंच-
पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने लंच तक 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना लिए हैं. पहले सेशन में भारतीय टीम ने सिर्फ 1 विकेट गंवाया जबकि बोर्ड 63 रन जुड़े.
पहले सेशन में भारत ने हनुमा विहारी के रूप में अपना एकमात्र विकेट गंवाया. विहारी ने 56 रनों की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में विहारी का यह पहला अर्द्धशतक था.
विहारी को मोइन अली ने विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टॉ के हाथों कैच आउट कराया.
वहीं दूसरी छोड़ पर रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर डटे हुए हैं. जडेजा ने इस दौरान 94 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. विहारी के आउट होने के बाद जडेजा का साथ निभाने मैदान पर इशांत शर्मा आए हैं.
इशांत 10 गेंदों का सामना कर एक रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं.
विकेट , ओवर 76 .3 - 56 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद हुनमा विहारी आउट हो गए. विहारी ने 124 गेंदों का सामना करते हुए 7 और 1 छक्का लगाया. इसके साथ बिहारी भारत के 26 खिलाड़ी भी बने जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में अर्द्धशतक लगाया है.
हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा के बीच 72 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस साझेदारी के साथ ही भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर से 100 रन पीछे रह गई है.
हनुमा विहारी का अर्द्धशतक
इंग्लैंड दौरे पर पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए हनुमा विहारी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्द्धशतक जड़ा है. विहारी भारत के 26 खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्द्धशतक लगाया है. विहारी के इस अर्द्धशतक के साथ ही भारत पहली पारी में इंग्लैंड से अब बस 112 रन पीछे रह गई है.
ओवर 70.3
खेल के तीसरे दिन हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा ने भारतीय पारी की शुरूआत की है. हनुमा विहारी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. विहारी के पास मौका है कि जडेजा के साथ मिलकर भारतीय टीम को मुश्किल से निकाले. वहीं जडेजा को भी इस टेस्ट सीरीज में पहली बार मौका मिला है.
दूसरे दिन का खेल-
निचले क्रम के बल्लेबाजों की बेहतरीन खेल की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन के दूसरे सेशन में टीम के स्कोर 332 रन तक पहुंचाया. दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम एक बार फिर से इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती नजर आई.
भारतीय टीम को पहला झटका ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के रूप में लगा. केएल राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड की शानदार गेंद पर वह 37 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
इसके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली और चेतश्वर पुजार के बीच एक छोटी सी साझेदारी हुई लेकिन पुजारा भी कोहली का अधिक देर तक साथ नहीं दे सके और 37 रन बनाकर आउट हो गए.
कप्तान कोहलीने एक बार फिर से अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए एक छोड़ पर डटे रहे लेकिन दूसरी तरफ लगातार भारतीय टीम का विकेट गिरता रहा. पहली पारी में कप्तान कोहली का भाग्य ने भी साथ नहीं दिया और महज एक रन से वे अपना अर्द्धशत चूक गए.
दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारतीय टीम 6 विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अभी भी पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर से 155 रन पीछे है.