Joe Root India vs England Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बर्मंघम टेस्ट से ठीक पहले इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट को सिल्वर बैट से सम्मानित किया गया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बैट्समैन बने. रूट बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. 


रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार टेस्ट रन बनाए हैं. उन्हें इस उपलब्धि के लिए 'सिल्वर बैट' दिया गया. रूट ने 121 मैचों में 10285 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं. रूट का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है. वे इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैट्समैन हैं. उनसे पहले एलिस्टर कुक भी यह कारनामा कर चुके हैं. कुक ने 161 मुकाबलों में 12 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. 


अगर इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें रूट टॉप पर हैं. उन्होंने 161 मैचों में 12472 रन बनाए हैं. इस दौरान कुक ने 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 294 रन रहा है. इस मामले में अब रूट दूसरे स्थान पर हैं. रूट ने 10285 रन बनाए हैं. जबकि ग्राहम गूच तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 118 मैचों में 8900 रन बनाए हैं. गूच ने 20 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं.


इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन -



  • एलिस्टर कुक - 12472 रन

  • जो रूट - 10285

  • ग्राहम गूच - 8900


यह भी पढ़ें : ENG vs IND: टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर बुमराह ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'इससे बेहतर कुछ नहीं'


Krunal Pandya को इंग्लैंड से आया बुलावा, 50 ओवर के मैच खेलेंगे; सामने आई बड़ी जानकारी