England vs India Most Test Wickets By Indian Bowler In Edgbaston, Birmingham: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेलेगी. 1 जुलाई से खेले जाने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कई नए खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है. भारतीय खेमे का बर्मिंघम में अब तक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने अभी तक यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. हालांकि कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. अगर एडबस्टन में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की बात करें तो चेतन शर्मा का नाम पहले स्थान पर आएगा.


बर्मिंघम के एडबस्टन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चेतन शर्मा पहले स्थान पर हैं. उन्होंने एक ही मैच खेला है और 10 विकेट झटके हैं. इस मामले में रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान  पर हैं. उन्होंने एक मैच की दो पारियों में 7 विकेट अपने नाम किए  हैं. इशांत शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. उमेश यादव इस मामले में 11वें नंबर पर हैं. उन्होंने एक मैच में 3 विकेट लिए हैं. जबकि मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट लिए हैं. उन्होंने भी एक मैच ही खेला है.


भारतीय टीम ने बर्मिंघम टेस्ट के लिए 6 तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है. लेकिन प्लेइंग इलेवन में संभवत: 4 तेज गेंदबाजों को ही जगह दी जाएगी. बतौर ऑलराउंडर अश्विन भी टीम का हिस्सा हैं. वे अनुभवी हैं. लिहाजा उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अश्विन स्पिन गेंदबाज हैं. लिहाजा उन्हें भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा माना जा सकता है.


यह भी पढ़ें : Hardik Pandya की कप्तानी का फैन हुआ यह पूर्व क्रिकेटर, फील्ड प्लेसमेंट को लेकर कही यह बात


Shreyas Iyer की बड़ी कमी को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया सुझाव, टी20 वर्ल्डकप से पहले करना होगा ये काम