England vs India Women: भारत-इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा पहला टी20, हरमनप्रीत पर होगा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव
टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला वनडे सीरीज में शांत रहा था और वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सकी थीं. ऐसे में उनके ऊपर टी20 सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा.
England Women vs India Women 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला कल नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. पहले दो मैचों में हार के बाद उसने तीसरा वनडे जीता था और वो टी20 सीरीज की शुरुआत उसी प्रदर्शन को याद रखकर करना चाहेगी.
टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला वनडे सीरीज में शांत रहा था और वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सकी थीं. ऐसे में उनके ऊपर टी20 सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा. वनडे सीरीज में टेस्ट और वनडे की कप्तान मिताली राज एकमात्र बल्लेबाज थीं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़े थे.
हालांकि, मिताली टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, और उनकी अनुपस्थिति में ओपनर शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से उसे चार मुकाबलों में जीत मिली है और वो 15 मैच हारी है. वहीं इंग्लैंड में भारतीय टीम ने पांच में से सिर्फ एक मैच ही जीता है.
हरमनप्रीत ने कोरोना के कारण तैयारियों की कमी और चोट को दोष दिया. लेकिन उन्हें भरोसा है कि टी20 सीरीज से वह अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगी. हरमनप्रीत ने कहा, "मैं ऐसी हूं जो कड़ी मेहनत और रोजाना ट्रेनिंग करना पसंद करती हूं. कोरोना और चोटिल होने के कारण मुझे तैयारी का समय नहीं मिला. हालांकि, यह बहाना नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप चीजों को आसानी से नहीं ले सकते हैं. पांच पारियों के बाद मुझे समझ में आ गया है कि मुझे कहां सुधार करना है और कैसे करना है."
टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्रानी रॉय (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन बहादुर.
टी20 सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम- फ्रैन विल्सन, डेनिएल वैट, हीदर नाइट (कप्तान), सोफिया डंकले, के ब्रंट, नताली स्काइवर, मैडी विलियर्स, टैमी ब्यूमंट, ऐमी एलन जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेवीस, सोफी एक्लिसटोन, नताशा फैरंट, साराह ग्लेन और आन्या शर्बसोले.