England vs India Women: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल चेल्मसफोर्ड में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को यदि 2019 के बाद अपनी पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतनी है तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में टीम के सभी खिलाड़ियों को उपयोगी योगदान देना होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार कल रात 11 बजे से शुरू होगा.
इंग्लैंड ने पहले टी20 में भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 18 रनों से मात दी थी. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में स्पिनर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर रविवार को 8 रनों से जीत हासिल करके सीरीज 1-1 से बराबर की थी. अब कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम के पास 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद पहली टी20 सीरीज अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है.
पिछले मैच की गलतियों को दोहराने से बचना चाहेगी इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम ने पिछले मैच में बेहतर स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवाया था और वो इस मैच में ऐसी किसी गलती से बचना चाहेगी. उसकी टीम भी सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. इंग्लैंड पिछली हार से सबक लेकर बुधवार को कोई कसर नहीं छोड़ेगा. उसकी खिलाड़ियों ने पिछले मैच में हड़बड़ाहट दिखायी जिसका परिणाम यह रहा कि चार बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे. टीम ऐसी स्थिति से बचना चाहेगी.
भारत को दिखाना होगा आक्रामक खेल
भारत की जीत में शेफाली वर्मा और स्पिनरों ने अहम भूमिका निभायी थी और अब मध्यक्रम के बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. हरमनप्रीत पिछले मैच में तीसरे नंबर पर उतरी और उन्होंने कुछ रन भी बनाए इससे उनका हौसला बढ़ा होगा. टीम को उनसे बड़ी पारी की दरकार है. भारतीय टीम शेफाली से मिली प्रभावशाली शुरुआत के बावजूद रन गति बरकरार नहीं रख पायी थी. भारत को यदि 160 से अधिक का स्कोर बनाना है तो उसे विकेट बचाये रखने पर ध्यान देने के बजाय अधिक आक्रामकता दिखानी होगी.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर.
टी20 सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम- फ्रैन विल्सन, डेनिएल वैट, हीदर नाइट (कप्तान), सोफिया डंकले, के ब्रंट, नताली स्काइवर, मैडी विलियर्स, टैमी ब्यूमंट, ऐमी एलन जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेवीस, सोफी एक्लिसटोन, नताशा फैरंट, साराह ग्लेन और आन्या शर्बसोले.
यह भी पढ़ें
Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक में इस साल शिरकत करेगा सबसे बड़ा भारतीय दल, जानिए अब तक का इतिहास