ENG Vs NED Score Live: नीदरलैंड्स की पारी 179 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड को मिली टूर्नामेंट की दूसरी जीत
ENG vs NED Live Updates: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया है. नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य था, लेकिन डच टीम 37.2 ओवर में महज 179 रनों पर सिमट गई. नीदरलैंड्स के लिए तेजा निदामनुरू ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. वहीं, इंग्लैंड के लिए मोईन अली और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट झटके. डेविड विली को 2 कामयाबी मिली. क्रिस वोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया.
नीदरलैंड्स के 9 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं. आदिल रशीद ने आर्यन दत्त को आउट किया. आर्यन दत्त ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाए. नीदरलैंड्स का स्कोर 37 ओवर के बाद 9 विकेट पर 178 रन है.
आदिल रशीद ने नीदरलैंड्स को सातवां झटका दिया है. आदिल रशीद ने वॉन वीक को आउट किया. वॉन वीक ने 2 गेंदों पर 2 रन बनाए. नीदरलैंड्स का स्कोर 35 ओवर के बाद 7 विकेट पर 166 रन है.
नीदरलैंड्स को छठा झटका लगा है. मोईन अली ने स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया. स्कॉट एडवर्ड्स ने 42 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 6 विकेट पर 135 रन है.
नीदरलैंड्स का स्कोर 29 ओवर के बाद 5 विकेट पर 137 रन है. इस वक्त स्कॉट एडवर्ड्स और तेजा निदामानुरू क्रीज पर हैं. स्कॉट एडवर्ड्स ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं. वहीं, तेजा निदामानुरू 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 21 गेंदों पर 33 रनों की साझेदारी हुई है.
नीदरलैंड्स को पांचवां झटका लगा है. आदिल रशीद ने बेस डी लीडे को आउट किया. बेस डी लीडे ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए. नीदरलैंड्स का स्कोर 26 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन है.
नीदरलैंड्स का चौथा बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. डेविड विली ने एंगलब्रंट को आउट किया. एंगलब्रंट ने 49 गेंदों पर 33 रन बनाए. नीदरलैंड्स का स्कोर 23 ओवर में 4 विकेट पर 90 रन है. अब स्कॉट एडवर्ड्स और बेस डी लीडे क्रीज पर हैं.
नीदरलैंड्स का स्कोर 22 ओवर के बाद 3 विकेट पर 89 रन है. नीदरलैंड्स के लिए स्कॉट एडवर्ड्स और एंगलब्रंट क्रीज पर हैं. एंगलब्रंट ने 48 गेंदों पर 33 रन बनाए हैं. जबकि स्कॉट एडवर्ड्स 9 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 28 गेंदों पर 21 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
नीदरलैंड्स का तीसरा खिलाड़ी आउट हो गया है. ओपनर बरेसी रन आउट होकर पवैलियन लौटे. बरेसी ने 62 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 3 विकेट पर 70 रन है.
नीदरलैंड्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 2 विकेट पर 57 रन है. बरेसी 55 गेंदों पर 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जबकि एंगलब्रंट ने 22 गेंदों पर 16 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 56 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी हुई है.
नीदरलैंड्स का स्कोर 11 ओवर के बाद 2 विकेट पर 28 रन है. एंगलब्रंट 13 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि बरेसी ने 40 गेंदों पर 12 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 32 गेंदों पर 15 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
नीदरलैंड्स को दूसरा झटका लगा है. डेविड विली ने कॉलिन एकरमैन को आउट किया. कॉलिन एकरमैन अपना खाता नहीं खोल सके. नीदरलैंड्स का स्कोर 2 विकेट पर 21 रन है.
नीदरलैंड्स को पहला झटका लगा है. मोईन अली ने मैक्स औडेड को आउट किया. मैक्स औडेड ने 11 गेंदों पर 5 रन बनाए. नीदरलैंड्स का स्कोर 1 विकेट 12 रन है.
नीदरलैंड्स का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 8 रन है. इस वक्त नीदरलैंड्स के दोनों ओपनर क्रीज पर हैं. वहीं, डच टीम के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य है.
इंग्लैंड के 339 रनों के जवाब में नीदरलैंड्स के ओपनर बरेसी और मैक्स औडेड क्रीज पर उतर चुके हैं. नीदरलैंड्स का स्कोर 1 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 2 रन है. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने पहला ओवर डाला.
इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ा. बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों पर 108 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए. इससे पहले ओपनर डेविड मलान ने 74 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 45 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया. नीदरलैंड्स के लिए बेस डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. आर्यन दत्त और लोगान वान वीक को 2-2 कामयाबी मिली. पॉल वॉन मीकेरेन ने 1 विकेट अपने नाम किया.
बेन स्टोक्स ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. बेन स्टोक्स ने 78 गेंदों पर शतक पूरा किया. अब तक बेन स्टोक्स 6 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, इंग्लैंड का स्कोर 48 ओवर के बाद 6 विकेट पर 310 रन है. यह वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स का पहला शतक है.
इंग्लैंड का स्कोर 45 ओवर के बाद 6 विकेट पर 270 रन है. बेन स्टोक्स 69 गेंदों पर 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि क्रिस वोक्स ने 35 गेंदों पर 33 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 61 गेंदों पर 82 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
इंग्लैंड का स्कोर 43 ओवर में 6 विकेट पर 239 रन है. बेन स्टोक्स ने पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. बेन स्टोक्स 60 गेंदों पर 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि क्रिस वोक्स ने 30 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 46 गेंदों पर 47 रनों की साझेदारी हुई है.
इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. आर्यन दत्त ने मोईन अली को आउट किया. मोईन अली ने 15 गेंदों पर 4 रन बनाए. अब इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 194 रन है. इस वक्त बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स क्रीज पर हैं.
इंग्लैेंड का स्कोर 33 ओवर के बाद 5 विकेट पर 186 रन है. इस वक्त बेन स्टोक्स और मोईन अली क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 17 गेंदों पर 8 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलर के तौर पर पांचवां झटका लगा है. जोस बटलर को वॉन मीकेरेन ने आउट किया. जोस बटलर ने 11 गेंदों पर 5 रन बनाए. अब इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन है.
इंग्लैंड का स्कोर 30 ओवर के बाद 4 विकेट पर 178 रन है. बेन स्टोक्स 28 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कप्तान जोस बटलर ने 10 गेंदों पर 5 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 19 गेंदों पर 14 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
इंग्लैंड का स्कोर 27 ओवर के बाद 4 विकेट पर 164 रन है. इस वक्त जोस बटलर और बेन स्टोक्स खेल रहे हैं. जोस बटलर ने 4 गेंदों पर शून्य रन बनाए हैं. जबकि बेन स्टोक्स 20 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
मलान शतक पूरा नहीं कर पाए. 87 रन बनाकर वो आउट हुए. इंग्लैंड ने तीसरा विकेट गंवाया है. 23 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 140 रन है.
जो रूट बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. वैन बीक ने विकेट झटक लिया है. इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. 22 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 139 रन है.
मलान तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 69 गेंद में मलान 84 रन बना चुके हैं. 20 ओवर का खेल पूरा हो गया है और इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 132 रन है.
16 ओवर का खेल पूरा हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 101 रन है. मलान 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. जो रूट 18 पर पहुंच चुके हैं.
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 82 रन है. मलान 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है.
मलान ने 37 गेंद में ही फिफ्टी जड़ दी है. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 70 रन है. मलान का साथ देने के लिए क्रीज पर जो रूट मौजूद हैं.
इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा. जॉनी बेयरस्टो 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. बेयरस्टो को आर्यन दत्त ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दी है. टीम ने 5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 42 रन बनाए. मलान 17 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. बेयरस्टो 13 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं.
इंग्लैंड ने पहले ओवर में 6 रन बनाए. जॉनी बेयरेस्टो 6 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मलान अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. नीदरलैंड्स ने दूसरा ओवर वान बीक को सौंपा है.
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच पुणे में खेले जाने वाले मुकाबले का आगाज हो चुका है. इंग्लैंड के लिए डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने पहुंचे हैं. वहीं नीदरलैंड्स ने आर्यन दत्त को पहला ओवर सौंपा है.
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच पुणे में खेले जाने वाले मुकाबले का आगाज हो चुका है. इंग्लैंड के लिए डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने पहुंचे हैं. वहीं नीदरलैंड्स ने आर्यन दत्त को पहला ओवर सौंपा है.
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद
इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड और नीदरलैंड्स ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. नीदरलैंड्स ने तेजा निदामानुरु को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं इंग्लैंड ने ब्रूक को मौका दिया है.
इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. नीदरलैंड्स के खिलाड़ी पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
नमस्कार, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का 40वां मैच पुणे में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
ENG vs NED Live Updates Pune: विश्व कप 2023 का 40वां मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर हैं और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हैं. इंग्लैंड ने 7 मैच खेले हैं और सिर्फ एक जीता. जबकि नीदरलैंड्स ने 7 मैच खेले हैं और मैच जीते. हालांकि फिर भी नीदरलैंड्स को इस मुकाबले में चुनौती मिल सकती है. इंग्लैंड का इस बार बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा. अगर पुणे में खेले जाने वाले मैच की बात करें तो इसके लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत ही खराब रही और इसके बाद टीम संभल नहीं सकी. उसे पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उसने बांग्लादेश को हराया. वहीं इसके बाद वह लगातार मैच हारती गई. इंग्लैंड की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. टीम की ओपनिंग जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान कर सकते हैं. जो रूट और बेन स्टोक्स को भी जगह मिल सकती है. मार्क वुड को भी मौका दिया जा सकता है.
नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया था. उसने 7 में से दो मैच जीते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला टक्कर का हो सकता है. नीदरलैंड्स संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेंगे. बर्रेसी और मैक्स ओ'डॉउड को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. टीम के लिए बास डी लीडे अहम भूमिका निभा सकते हैं.
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड/गस एटकिंसन
नीदरलैंड्स : वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -