ENG vs NZ 2nd Test: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बनें
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने इतिहास रच दिया है. एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गये हैं.
![ENG vs NZ 2nd Test: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बनें England vs New Zealand 2nd Test James Anderson Becomes England Most Capped Test Cricketer Eng vs NZ ENG vs NZ 2nd Test: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/ffd35f326404b5b330932292937cd222_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs New Zealand 2nd Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की. एंडरसन इस मैच में खेलने के साथ ही इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुक ने 2006 से 2018 के बीच 161 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था.
एंडरसन का इंग्लैंड के लिये ये 162वां टेस्ट मैच हैं. वह अब तक टेस्ट क्रिकेट में 616 विकेट चटका चुके हैं. ये तेज गेंदबाज एक मैच में 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुका है. जबकि 30 बार वह टेस्ट में पांच विकेट हासिल कर चुके हैं.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का यह आखिरी और दूसरा टेस्ट मैच है. दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था. दोनों टीमें इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी.
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं. उनकी जगह टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कमान संभाल रहे हैं. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग भी चोट की वजह से टॉस होने से ठीक पहले इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ले, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), ओली स्टोन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक क्राव्ली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डेनियल लॉरेंस
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, डेवोन कॉनवे, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, नील वेगनर, मैट हेनरी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)