ENG Vs NZ: इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, आखिरी टेस्ट से बाहर हुए जेम्स एंडरसन
ENG Vs NZ: जेम्स एंडरसन चोटिल होने की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. एंडरसन हालांकि इंडिया के खिलाफ खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेस्म एंडरसन 23 जून से लीड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. बताया जा रहा है कि वह पैर की तकलीफ से जूझ रहे है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 39 वर्षीय एंडरसन को पैर में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें आराम करना होगा. ऐसे में वह तीसरे टेस्ट मैच से चूक सकते हैं. आगे उनका व्यस्त शेड्यूल है, जिसमें भारत के विरुद्ध टेस्ट भी शामिल है.
इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लीड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनते समय एंडरसन के नए साथी स्टुअर्ट ब्रॉड पर विचार किया जा सकता है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमों को बीच यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में होगा.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं एंडरसन
एंडरसन का चोटिल होना इंग्लैंड की टीम के लिए इसलिए भी चिंता का विषय है क्योंकि वो मेजबान टीम की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. एंडरसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से बेहतरीन वापसी की.
एंडरसन ने हाल ही में नया इतिहास भी रचा है. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन चुके हैं. एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में ही यह मुकाम हासिल किया.
Dinesh Karthik ने बयां किया अपना दर्द, कहा- टीम से निकाले जाने के बाद हैरान रह गया था