Eng vs NZ Match Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला
World Cup 2019: विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला आज मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की नजर पहली बार विश्व कप के खिताब अपने नाम करने पर होगी.
विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला आज मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार विश्व कप का खिताब जीतने के लिए मैदान पर एक दूसरे से भिड़ेगी. मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. साल 2015 विश्व कप फाइनल में भी न्यूजीलैंड की अपनी जगह बनाई थी लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं मेजबान इंग्लैंड 27 साल बाद क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना पाई है. ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम चाहेगी की अपने घर में वह पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करें.
इंग्लैंड की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. वहीं न्यूजीलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को पहले सेमीफाइनल में 18 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कहां भिड़ेगी यह दोनों टीम, कितने बजे से शुरु होगा यह मैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे ?
कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का फाइनल मैच ?
मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.
किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?
विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.