न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आज जब लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड की टीम के सामने बैटिंग करेंगे तो वो इतिहास बनाने से सिर्फ एक कदम दूर होंगे. विलियमसन इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने एकेले दम पर ही न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचा दिया है. न्यूजीलैंड के फैंस इसबार भी यही चाहेंगे कि फाइनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करें.
विलियमसन ने आज अगर इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन बनाया तो वहीं वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे. विलियमसन फिलहाल श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेगा जयवर्धने के साथ 548 रनों पर बने हुए हैं.
विलियमसन उन 4 कप्तानों में से हैं जिन्होंने एक ही एडिशन में इतने रन बनाए हैं. वहीं अगर आज वो शतक बना देते हैं तो वो सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले कप्तान भी जाएंगे जो इस एडिशन में ही होगा. इससे पहले ये रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है जिन्होंने साल 2003 वर्ल्ड कप में ऐसा किया था.
रॉस टेलर के बाद विलियमसन ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.