लेकिन अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड फिलहाल इंग्लैंड से एक पायदान ऊपर है. अगर टीम ये मैच हार भी जाती है तो टीम के पास बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच पर निर्भर होने का मौका मिलेगा. केन विलियमसन की टीम चाहेगी कि वो ऐसा न करे और इस मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ले.
टीमें
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.