ENG vs PAK 2nd Test Day 1 Highlights: पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं. पहले दिन के सबसे बड़े हीरो कामरान गुलाम रहे, जिन्होंने इस मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है. कामरान ने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाकर इतिहास रचा है. उन्होंने 118 रन की बेहतरीन पारी खेलकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला. दूसरी ओर इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट जैक लीच ने लिए, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए.


खराब शुरुआत के बाद संभला पाकिस्तान


पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि अब्दुल्ला शफीक और कप्तान शान मसूद क्रमशः 7 और 3 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में टीम ने 19 के स्कोर पर ही 2 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. मगर यहां से पाक टीम के नए स्टार कामरान गुलाम ने सैम अय्यूब के साथ मिलकर 149 रनों की पार्टनरशिप की.


अय्यूब का विकेट गिरने के बाद सउद शकील भी सस्ते में चलते बने. कामरान ने दूसरे छोर से कमान संभाले रखी, लेकिन शोएब बशीर ने उन्हें 118 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. पहले दिन स्टम्प्स के समय मोहम्मद रिजवान ने 37 रन और उनके साथ आगा सलमान 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.


इंग्लैंड की गेंदबाजी


बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ कई टेस्ट मैच मिस कर चुके थे. इस मैच में स्टोक्स ने वापसी की और वो गेंदबाजी भी करते दिखे. उन्होंने 5 ओवर बॉलिंग की, जिनमें वो कोई विकेट नहीं ले पाए. जैक लीच ने अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद के रूप में 2 अहम विकेट चटकाए. इस मैच में वापसी करने वाले मैथ्यू पॉट्स ने एक विकेट लेने में सफलता पाई. ब्राइडन कार्स और शोएब बशीर ने भी एक-एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें:


ENG vs PAK: बाबर आजम की जगह लेने वाले कामरान गुलाम ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक, पाकिस्तान के लिए रचा इतिहास