(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पहली बार पत्रकारों के बीच आए आमिर,कहा-ऐतिहासिक पल के लिए टीम तैयार
बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. वापसी के बाद 62 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके आमिर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए.
बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. वापसी के बाद 62 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके आमिर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. आमतौर पर टीम के बड़े खिलाड़ियों के लिए ऐसा करना आम बात होती है लेकिन आमिर के लिए ये किसी चुनौती से कम नहीं था.
पहला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर दो मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट शुक्रवार को लीड्स में खेला जाएगा. आमिर काफी असहज महसूस कर रहे थे इसके पीछे कारण भी था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सारे पत्रकार थे जिसका मतलब था कि बहुत सारे सवाल किए जाते. इसी इंग्लैंड में उनके खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग का मामला दर्ज हुए था और यहां जेल भी गए थे. दौरे पर आने से पहले उनके वीज़ा में भी देरी हो रही थी. लेकिन यहां सब कुछ ठीक रहा. पत्रकारों ने उनसे मैच और टीम को लेकर ही सवाल किए. उन्होंने मंझे हुए खिलाड़ी की तरह उनका जवाब भी दिया.
यादगार पल के लिए आमिर तैयार
मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड में अपने क्रिकेट करियर का सबसे शानदार और सबसे बुरा दौर देखा है लेकिन अब उनका लक्ष्य शुक्रवार से हेडिंग्ले में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच जीत कर सीरीज को यादगार बनाने पर है.
आमिर को उम्मीद है कि टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतेगी जो उनकी ‘‘ सर्वश्रेष्ठ यादों ’’ में एक होगा.
आमिर ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. पाकिस्तान ने यह मैच नौ विकेट से जीता था.
आमिर ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर छह विकेट लिए थे लेकिन स्पॉट फिक्सिग मामले में दोषी पाये जाने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था और उन पर पांच साल का बैन लगा था. आमिर ने कहा , ‘‘अगर हम यह मैच जीतते है तो मुझ लगेगा कि यह मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ पल होगा.’’
पाकिस्तान की टीम में चोटिल बाबर आजम की जगह फखर जमां को शामिल किया गया है.
इंग्लैंड ने मार्क स्टोनमैन की जगह सलामी बल्लेबाज किटोन जेनिंग्स को टीम में शामिल किया है. स्टोनमैन ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में महज 13 रन बनाये थे. बेन स्टोक्स की मांसपेशियों मे खिचाव है और एहतियात के तौर पर सैम कुर्रेन को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने अभी एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.