ENG vs PAK: 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल और प्लेइंग XI
England vs Pakistan: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 मई से चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसी सीरीज के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल को छोड़कर अपने देश लौटे हैं.
![ENG vs PAK: 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल और प्लेइंग XI england vs pakistan 4th match t20 series full schedule and complete fixture squads ENG vs PAK: 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल और प्लेइंग XI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/3c0cce76c3278271b35289ffd9cbf4591715773023461143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan tour of England 2024: जोस बटलर, विल जैक्स, मोईन अली, रीस टॉप्ले और फिल साल्ट जैसे इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल को छोड़कर इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. अभी सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो नहीं लौटे हैं, लेकिन जल्द ही ये दोनों खिलाड़ी भी वापस चले जाएंगे. दरअसल, इंग्लैंड को 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसी वजह से इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस लौटे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्लेइंग इलेवन के सही संयोजन के लिए यह सीरीज इंग्लैंड और पाकिस्तान के लिए काफी अहम है. इस सीरीज की शुरुआत 22 मई से होगी. सीरीज का पहला टी20 हेडिंग्ले में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 25 मई को बर्मिंघम में, तीसरा टी20 28 मई को कार्डिफ में और चौथा व अंतिम टी20 30 मई को लंदन में खेला जाएगा.
इंग्लैंड और पाकिस्तान, दोनों ही इस सीरीज के लिए अपनी अपनी टीमों का एलान कर चुके हैं. इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के लिए भी अपनी टीम का एलान कर दिया है, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम नहीं चुनी है.
पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम- फिल साल्ट, जोस बटलर, विल जैक्स, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर, टॉम हार्टले, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले और मार्क वुड.
इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान, आगा सलमान, इमाद वसीम, शादाब खान, आजम खान, उसमान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अपरीदी, मोहम्मद आमिर और नसीम शाह.
पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले.
पहले टी20 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)