ENGvsPAK: बल्लेबाजों पर निर्भर करेगी पाक की वापसी
ENGvsPAK: बल्लेबाजों पर निर्भर करेगी पाक की वापसी
बर्मिंघम: लॉर्डस में शानदार जीत के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे टेस्ट में बड़ी हार झेलने वाली पाकिस्तानी टीम को एजबेस्टन में कल से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में यदि वापसी करनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट मैच 330 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इससे पहले पाकिस्तान ने लॉर्डस में पहला टेस्ट मैच 75 रन से जीता था. पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या उसकी बल्लेबाजी है. पहले मैच में कप्तान मिसबाह उल हक के शतक ने आखिर में दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया था लेकिन दूसरे मैच में उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया था.
बल्लेबाजी में पाकिस्तान की सबसे परेशानी सलामी जोड़ी के प्रदर्शन को लेकर है क्योंकि मोहम्मद हफीज और शान मसूद टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं. मसूद को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर समी असलम को जगह दी सकती है. ऐसी स्थिति में अजहर अली को पारी की शुरूआत करनी पड़ेगी.
पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा, ‘‘हमने इस पर चर्चा की. हम इस नंबर को लेकर गंभीर विचार विमर्श कर रहे हैं. हमने इस टेस्ट मैच में क्या करना है उसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है लेकिन हम इसकी सार्वजनिक घोषणा नहीं कर सकते हैं. ’’
यदि पिच स्पिनरों के अनुकूल होती है तो इंग्लैंड मोइन अली का साथ देने के लिये लेग स्पिनर आदिल राशिद को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. उन्हें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के स्थान पर लिया जा सकता है जो चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड के लिये अच्छी बात यह है कि क्रिस वोक्स बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से स्टोक्स की कमी नहीं खलने दी है. यह एजबेस्टन के अपने घरेलू मैदान पर उनका पहला टेस्ट मैच भी होगा. जेम्स एंडरसन पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे लेकिन उनकी वापसी से इंग्लैंड का आक्रमण भी मजबूत हुआ है.