जेसन रॉय के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने से दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा टी-20
टॉन्टन: जैसन रॉय के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने कल रात दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में तीन रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.
इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में पहले टी-20 मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की थी. तीसरा और आखिरी मैच रविवार को कार्डिफ में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के सामने 175 का लक्ष्य था और राय (67) और जोनी बेयरस्टॉ (47) के बीच दूसरे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी से वह एक समय 2-0 से बढ़त हासिल करने की स्थिति में था. लेकिन राय को ‘आब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ (यानि फील्डर की थ्रो और विकेट के बीच में जानबूझकर आना) आउट दिया गया जिसके बाद पारी बिखर गई. राय टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
इंग्लैंड की टीम आखिर में छह विकेट पर 171 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिस मॉरिस ने 18 रन देकर दो विकेट लिए जबकि डेन पैटरसन और आंदिल फेलुकुवायो ने एक-एक विकेट हासिल किया.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आठ विकेट पर 174 रन बनाये थे. उसकी तरफ से कप्तान एबी डिविलियर्स ने 46, सलामी बल्लेबाज जान जान स्मट्स ने 45 और फरहान बेहारदीन ने 32 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे तेज गेंदबाज टॉम कुरैन ने 33 रन देकर तीन और लियाम प्लंकेट ने 36 रन देकर दो विकेट लिये.