ENG vs SA: 17 लाख रुपये में बिक रहे इस मैच के टिकट, जानें क्यों है इतना महंगा
England vs South Africa: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टिकटों के दाम बढ़ गए हैं.
![ENG vs SA: 17 लाख रुपये में बिक रहे इस मैच के टिकट, जानें क्यों है इतना महंगा England vs South Africa ticket price hike 17 lakhs rupees valid for entire 4 seasons ENG vs SA: 17 लाख रुपये में बिक रहे इस मैच के टिकट, जानें क्यों है इतना महंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/ddb2cf8ae3ac650586ed5680f5bc46c91660721954331344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs South Africa, 1st Test Lord's, London: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टिकटों के दाम बढ़ गए हैं. मेरिलबोन क्रिकेट ने सबसे महंगे लॉर्ड्स डिबेंचर टिकट के दाम बझडाए हैं. इसे क्रिकेट फैंस 17 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि यह पूरे 4 सीजन के लिए होगा. लेकिन इसे खरीदने में काफी रिस्क है. टिकट के दाम बढ़ने की खबर काफी वायरल हो रही है.
अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राम की एक खबर के मुताबिक, एमसीसी ने हर साल डिबेंचर टिकट के दाम में लगभग 38 हजार रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. इसी के आधार पर टिकट के दाम को बढ़ाया गया है. लॉर्ड्स में शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के शुरुआती दिनों के बहुत ही कम टिकट बचे हुए हैं. इनका दाम करीब 7 हजार रुपये है. यहां करीब 28 हजार दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं.
इस बीच रेलवे की हड़ताल की वजह से फैन्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एमसीसी ने अपने सदस्यों और टिकट-खरीददारों को लेटर लिखकर दूसरे, तीसरे और चौथे दिन वैकल्पिक ट्रेवल प्लान बनाने का आग्रह किया है. रेलवे की हड़ताल गुरुवार और शनिवार को होगी. वहीं शुक्रवार को भी इसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 25 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मुकाबला लंदन के ओवल में 8 सितंबर से आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : VIDEO: Sanju Samson ने रैपिड-फायर में दिए दिलचस्प सवालों के जवाब, बताया क्यों पसंद हैं चहल-धवन
IND vs ZIM: किसे बनना चाहिए शिखर धवन का ओपनिंग पार्टनर? मोहम्मद कैफ ने दिया यह जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)