8 पारियों का टेस्ट करियर, ठोक दिए 3 शतक और तीन पचासे; औसत में डॉन ब्रैडमैन को टक्कर दे रहा ये खिलाड़ी
ENG vs SL: श्रीलंकाई टीम के पास एक ऐसा खिलाड़ी है, जो लगातार सेंचुरी और अर्धशतक लगा रहा है. इस खिलाड़ी का औसत 90 के पार जाने को बेताब है.
![8 पारियों का टेस्ट करियर, ठोक दिए 3 शतक और तीन पचासे; औसत में डॉन ब्रैडमैन को टक्कर दे रहा ये खिलाड़ी england vs sri lanka 2nd test kamindu mendis scores fifty 3 hundreds and three fifties in 8 inning test career 8 पारियों का टेस्ट करियर, ठोक दिए 3 शतक और तीन पचासे; औसत में डॉन ब्रैडमैन को टक्कर दे रहा ये खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/84f50c2a133eb1a398607da96ed7fd851725040726398975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sri Lanka Kamindu Mendis Test Career: श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस किसी के रोके रुकने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने साल 2022 में अपना टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया था, लेकिन 2024 में उन्होंने विशेष रूप से बल्लेबाजी में कहर बरपाया हुआ है. लॉर्ड्स में खेले जा रहे श्रीलंका बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी चाहे 196 रन पर सिमट गई हो, लेकिन मेंडिस अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी साबित हुए.
कामिंदु मेंडिस ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 74 रन बनाए. ये उनके करियर की तीसरी अर्धशतकीय पारी है. मेंडिस ने अब तक अपने टेस्ट करियर में महज 8 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिनमें उन्होंने 3 शतक और तीन ही पचासे ठोक डाले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज की बात कर लें तो उन्होंने तीन पारियों में एक शतक और एक फिफ्टी लगाई है. उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी.
टेस्ट क्रिकेट के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने अपने करियर में 99.94 के औसत से रन बनाए थे. श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस की अपने टेस्ट करियर की आठवीं पारी के दौरान औसत 102 से अधिक जा पहुंची थी. मगर दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 74 रन पर आउट होने के बाद उनकी औसत गिर कर 89.57 पर आ गई है. वो जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं, वह उन्हें मौजूदा समय का बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज साबित कर रही है.
कैसा रहा है करियर?
कामिंदु मेंडिस ने अब तक श्रीलंका के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 8 पारियों में 627 रन हैं. वहीं उनका औसत 89.57 है और उनकी बढ़िया बैटिंग जारी रही तो वो जरूर डॉन ब्रैडमैन के अधिक करीब आ सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने 9 वनडे मैचों में 190 रन और 16 टी20 मैचों में 280 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: विराट कोहली या बाबर आजम, कौन है बेहतर? पाक दिग्गज के तीखे बयान ने लगाया चर्चा पर विराम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)