England vs Sri Lanka T20 World Cup 2022: श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. जबकि इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए काफी अहम होगा. इंग्लैंड सुपर 12 के ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 4 तीसरे स्थान पर है और सेमीफाइनल में क्लालीफाई करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.


टॉस जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने कहा, ''हम पहले बैटिंग करेंगे और यह इस्तेमाल किया हुआ विकेट है, पिछले 7 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की थी. हमारी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. मधुशन की जगह करुणारत्ने को मौका दिया गया है. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है.'' 


इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ''यह इस्तेमाल किया हुआ विकेट है, हमें अच्छा खेलने की जरूरत है. हमें जल्दी से परिस्थितियों के अनुकूल होने की जरूरत है. हमारे पास सीम और स्पिन के साथ बहुत सारे विकल्प हैं. प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया गया है.''


गौरतलब है कि ग्रुप 1 में से श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. लेकिन इंग्लैंड के लिए अभी भी उम्मीद बाकी है. अगर इंग्लैंड की टीम इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज कर लेती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ग्रुप 1 में से न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. ऑस्ट्रेलिया के 5 मैचों के बाद 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस में है. लेकिन इंग्लैंड के पास अभी 5 अंक और नेट रन रेट प्लस में है.


प्लेइंग इलेवन -


इंग्लैंड : जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, डेविड मालन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड


श्रीलंका : पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिथा


यह भी पढ़ें : MS Dhoni: IPS अफसर के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे धोनी, 100 करोड़ का हर्जाना मांगा; जानें क्या है पूरा मामला