इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरा और आखिरी टेस्ट निर्णायक स्थिति में पहुंच चुका है. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा है, लेकिन जवाब में विंडीज टीम ने सिर्फ 10 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए हैं. मैच में अभी भी 2 दिन बाकी हैं और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 389 रनों की जरूरत है, जबकि उसके पास 8 विकेट बाकी हैं.


197 रन पर ढेर विंडीज


ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को मैच के तीसरे दिन विंडीज टीम की पहली पारी लंच तक सिर्फ 197 रन पर ही सिमट गई. विंडीज टीम ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 137/6 से आगे खेलना शुरू किया था. कप्तान जेसन होल्डर और शेन डॉरिच ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और अपनी साझेदारी को और मजबूत किया.


हालांकि 178 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा और होल्डर (47) स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हो गए. ब्रॉड का पारी में ये तीसरा विकेट था. इसके बाद विंडीज पारी के बचे हुए 3 विकेट भी जल्द निपट गए. ये तीनों विकेट भी ब्रॉड के खाते में गए. उन्होंने पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए.


शतक से चूके बर्न्स, इंग्लैंड ने दिया बड़ा लक्ष्य


172 रन की विशाल बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को उनके ओपनर रॉरी बर्न्स और डॉम सिब्ले ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने दिन के दूसरे सेशन में बिना विकेट गंवाए 86 रन बनाए और टीम की बढ़त को और मजबूत किया. टी-ब्रेक के बाद भी दोनों ने अपना अच्छा खेल जारी रखा और शतकीय साझेदारी पूरी की. 2016 के बाद इंग्लैंड की किसी ओपनिंग जोड़ी द्वारा ये पहली शतकीय साझेदारी थी.


डॉम सिब्ले (56) अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद जेसन होल्डर को अपना विकेट दे बैठे. सिब्ले और बर्न्स ने 114 रन की साझेदारी की. वहीं इसके बाद आए कप्तान जो रूट ने पहले से ही बड़ी हो चुकी लीड को देखते हुए तेजी से बल्लेबाजी शुरू की, जबकि दूसरी ओर बर्न्स अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे.


रूट ने अपनी तेज-तर्रार पारी में चौकों की बरसात कर दी और 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि दूसरी तरह बर्न्स अपने शतक से चूक गए और 90 रन बनाकर आउट हो गए. रूट और बर्न्स ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 97 गेंद में 112 रन जोड़े. बर्न्स का विकेट गिरने के साथ ही रूट ने 226 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और विंडीज के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा.


फिर ब्रॉड के सामने पस्त वेस्टइंडीज


वहीं पहली पारी में बिखरने वाली विंडीज टीम की शुरुआत दूसरी पारी में भी अच्छी नहीं रही. पारी के दूसरे ओवर में ही ओपनर जॉन कैंपबेल स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर रूट को कैच दे बैठे, उस वक्त टीम का खाता भी नहीं खुला था. वहीं ब्रॉड ने अपने अगले ही ओवर में एक बार फिर वेस्टइंडीज को झटका दिया और नाइट वॉचमैन आए केमार रोच (4) को भी आउट कर दिया.


रोच का विकेट लेने के साथ ही ब्रॉड 500 विकेट की उपलब्धि के बेहद करीब पहुंच गए हैं. उनके 499 विकेट हो गए हैं और 500 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बनने के बेहद करीब हैं. साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से कब्जा करने की स्थिति में दिख रही है.


ये भी पढ़ें


पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन


सुनील गावस्कर ने जताया सौरव गांगुली पर भरोसा, BCCI अध्यक्ष पद को लेकर कही बड़ी बात