ENG Vs WI: तीसरे टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, जानें किस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ कौन सा कीर्तिमान
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट में 269 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली. आइये जानें इस मैच में किस खिलाड़ी के नाम हुआ कौनसा रिकॉर्ड.
![ENG Vs WI: तीसरे टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, जानें किस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ कौन सा कीर्तिमान england vs west indies 3rd test records broken ENG Vs WI: तीसरे टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, जानें किस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ कौन सा कीर्तिमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/29115841/engl.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मैनचेस्टर: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने मेहमान वेस्टइंडीज को मैच के आखिरी दिन 269 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली. दूसरे टेस्ट की ही तरह इस मैच का भी एक दिन बारिश की भेंट चढ़ा, लेकिन इंग्लैंड ने आखिरी दिन आठ विकेट झटकते हुए मैच जीत लिया. इंग्लैंड की इस यादगार जीत के हीरो रहे तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड. पहली पारी में ताबड़तोड़ 62 रन बनाने वाले ब्रॉड ने मैच में कुल 10 विकेट लिए. ब्रॉड के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को दोनों पारियों में 200 रनों के अंदर ही समेट दिया. इस तरह इंग्लैंड ने 269 रनों के विशाल अंतर से तीसरा टेस्ट जीता. रनों के लिहाज़ से वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 1959-60 और 2004 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 256 रनों से हराया था. वहीं यह पांचवां मौका है जब इंग्लैंड ने पहला टेस्ट हारने के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की है.
वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेम्स होल्डर ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान जेम्स होल्डर ने पहली पारी में 46 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए. इसके साथ ही होल्डर के नाम टेस्ट में 2,012 रन हो गए. टेस्ट क्रिकेट में 2,000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले होल्डर वेस्टइंडीज के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं.
तीसरे टेस्ट में दो विकेट लेने के साथ ही होल्डर ने कप्तान के रूप में 100 टेस्ट विकेट पूरे किए और गैरी सोबर्स (117) के बाद 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे कैरेबियाई कप्तान बने.
वहीं होल्डर ने कप्तान के रूप में वनडे में भी 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. इस तरह वह दोनों फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बन गए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने एंडरसन
जेम्स एंडरसन को इस टेस्ट में दो विकेट मिले. इस तरह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनके नाम 22 टेस्ट में 87 विकेट हो गए. इसके साथ ही एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड फ्रेड ट्रुमैन (86) के नाम था.
500 टेस्ट विकेट लेने के अलावा ब्रॉड ने बल्ले से भी बनाए ये रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 10 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही टेस्ट में ऐसा करने वाले वह विश्व के सातवें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज़ बन गए.
इस टेस्ट की पहली पारी में ब्रॉड ने सिर्फ 33 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया था. इसके साथ ही वह टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले तीसरे (संयुक्त रूप से) इंग्लिश क्रिकेटर बन गए.
1980 में सर इयान बॉथम के बाद ब्रॉड एक ही टेस्ट में अर्धशतक लगाने और 10 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं.
8-11 नंबर तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में ब्रॉड (45*) तीसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.
कीमर रोच ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लेने के साथ ही वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ कीमर रोच ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, रोच ने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले नौवें कैरेबियन गेंदबाज बन गए हैं. 1994 के बाद वह 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले वेस्टइंडीजी गेंदबाज़ हैं.
यह भी पढ़ें-
ICC ODI Rankings: टॉप पर बरकरार हैं कोहली-रोहित, गेंदबाजों में बुमराह को दूसरे नंबर पर मिली जगह
जब 2001 में ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने पकड़ ली थी गिलक्रिस्ट की गर्दन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)