ENG Vs WI: करीब चार महीने के बाद 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच से क्रिकेट की वापसी होगी. कोरोना वायरस के कारण 13 मार्च के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है. हालांकि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इस सीरीज में इंग्लैंड को जीत का दावेदार बताया है. लारा का मानना है कि अगर टेस्ट पांच दिन चलता है तो इंग्लैंड का जीतना लगभग तय है.


लारा ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में जेसन होल्डर की टीम को मैच चार दिन में ही खत्म करना होगा क्योंकि मैच पांचवें दिन जाता है तो मेजबान इंग्लैंड इसका पूरा फायदा उठा लेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार से शुरू हो रहा है.


लारा ने हालांकि वेस्टंडीज को कुछ सलाह दी है. लारा ने कहा, "उन्हें तुरंत हावी होना होगा. इंग्लैंड को घर में आसानी से नहीं हराया जा सकता और वह जीत की दावेदार है." उन्होंने कहा, "उन्हें लगातार उन पर हावी रहना होगा और इंग्लैंड पर अपनी छाप छोड़नी होगी. मुझे नहीं लगता कि वह पांच दिन तक टिक पाएंगे, इसलिए इस मैच को चार दिन में ही खत्म करना होगा. उन्हें बढ़त लेनी होगी और उसे बनाए रखना होगा."


ब्रॉड बैठ सकते हैं बाहर


बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट के लिए अपने 13 सदस्यों की टीम का एलान कर चुकी है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. इसके अलावा जोस बटलर और मोइन अली को पहले टेस्ट में मौका नहीं दिया गया है. इतना ही नहीं तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में बैंच पर बैठना पड़ सकता है.


वहीं वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर अब तक कोई संकत नहीं दिए हैं. वेस्टइंडीज की टीम टॉस के वक्त ही अपनी प्लेइंग इलेवन से पर्दा हटाएगी.


कोरोना वायरस पर बोले सौरव गांगुली, वैक्सीन के बिना सामान्य नहीं हो सकते हालात