विश्व क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं और टूट जाते हैं. किसी भी खिलाड़ी या टीम के रिकॉर्ड हमेशा स्थायी नहीं रहते हैं. उन्हें तोड़ने के लिए कोई न कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर ही देता है. हां, ये जरूर है कि कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो शायद ही कभी टूटें. बहरहाल यहां हम एक ऐसे वनडे मैच की बात कर रहे हैं जिसमें दोनों टीमों ने 64 चौकों और 46 छक्कों की मदद से 532 रन बना दिए. जबकि इस मैच में दोनों टीमों का कुल स्कोर 807 रहा.


फरवरी 2019 में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई. यहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी. इस दौरान वनडे सीरीज का चौथा मैच सेंट जॉर्ज में खेला गया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ओपनिंग करने आए. इस दौरान बेयरस्टो 56 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि हेल्स ने 82 रनों की अच्छी पारी खेली. कप्तान मोर्गन नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए.


इंग्लैंड की ओर से इस पारी में दो शतक और दो अर्धशतक लगे. मोर्गन के साथ-साथ मजबूत साझेदारी बनाने वाले जोस बटलर ने भी शतक जड़ा. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 77 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बनाए. उनकी इस पारी में 13 चौके और 12 छक्के लगे. बटलर ने इस दौरान 194.80 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा. इस तरह इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट गंवा कर 418 रन  बनाए.


अब बारी वेस्टइंडीज की थी. टीम के लिए क्रिस गेल और जॉन कैम्पबेल ओपनिंग करने आए. कैम्पबेल तो महज 15 रन बनाकर ही आउट हो गए. लेकिन गेल ने अंत तक मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 162 रन बनाए. गेल की यह पारी ऐतिहासिक रही. डेरेन ब्रावो और कार्लोस ब्रेथवेट ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. वेस्टइंडीज ने ऑलआउट होने तक 389 रन बनाए. टीम यह मैच 29 रनों से हार गई. लेकिन इस मुकाबले में जो रिकॉर्ड बना वह अभी तक किसी मैच में नहीं टूटा.


इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मैच में छक्कों और चौकों की मदद से किसी एक वनडे में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड बना. दोनों टीमों के स्कोर ने कुल 807 रन बनाए. लेकिन इसमें सिर्फ छक्कों और चौकों की मदद से 532 रन बने. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 64 चौके और 46 छक्के लगाए.


यह भी पढ़ें : डे-नाइट टेस्ट में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज हैं विराट कोहली, इन गेंदबाजों को भी रास आती है पिंक बॉल


पिंक बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन? यहां जानिए