Lowest Total In ODI: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड (England) की पूरी टीम 25.2 ओवर में महज 110 रनों पर सिमट गई. यह मेजबान इंग्लैंड का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है. वहीं, इससे पहले साल 2006 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पूरी टीम 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, यह मैच जयपुर (Jaipur) में खेला गया था. इस तरह भारत के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड का यह सबसे कम स्कोर है.


जिम्बाब्वे के नाम दर्ज है सबसे कम रनों पर आउट होने का रिकार्ड


वहीं, अगर वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे कम रनों पर सिमटने का रिकार्ड जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के नाम दर्ज है. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे की पूरी टीम महज 35 रनों पर सिमट गई थी. इसके अलावा इस फेहरिस्त में कनाडा (Canada) का नाम भी शामिल है. कनाडा की टीम श्रीलंका के खिलाफ 35 रनो पर ढ़ेर हो गई थी.


जसप्रीत बुमराह ने 6 खिलाड़ियों को आउट किया


इंग्लैंडे के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस मैच में 19 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा. इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी जसप्रीत बुमराह का अच्छा साथ दिया. मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 1st ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 110 रनों के स्कोर पर किया ऑल आउट, बुमराह ने झटके 6 विकेट


IND vs ENG: इंग्लैंड ने दोहराया 2018 का शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम के तीन दिग्गज जीरो पर हुए आउट