Jos Buttler: इंग्लैंड लिमिटेड ओवर्स टीम के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा कुछ खास नहीं रहा जहां उन्हें 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद जब से जॉस बटलर ने टीम की कप्तानी पिछले साल लिमिटेड ओवर्स में संभाली है उसके बाद से लगातार बेहतर प्रदर्शन ही देखने को मिला है. इंग्लैंड की टीम ने साल 2022 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी बटलर की ही कप्तानी में कप को अपने नाम किया था.


इसके अलावा लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज जॉस बटलर की गिनती सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती है. जॉस बटलर ने साल 2022 के आईपीएल सीजन में भी अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 17 मैचों में 57.53 के औसत से कुल 863 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप को भी अपने नाम किया था.


वहीं इसी बीच जब जॉस बटलर से जब ईएसपीएन क्रिकइंफों के एक शो में पूछा गया कि वह किस गेंदबाज को मौजूदा समय में सबसे ज्यादा खतरनाक मानते हैं तो उन्होंने इसके जवाब में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में दिया. दरअसल बुमराह का सामना करते हुए जॉस बटलर कई बार साफतौर पर असहज दिखाई दिए हैं और विश्व क्रिकेट के कई बल्लेबाज उनकी गेंदों को खेलते समय तकलीफ में दिखे भी हैं. बुमराह ने बटलर को टी20 फॉर्मेट में 4 बार अपना शिकार बनाया है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों में वापसी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह


पिछले काफी लंबे समय से जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की समस्या की वजह से लगातार क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं. उन्हें पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से आखिरी समय उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.


वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में भी जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हैं. हालांकि आखिरी 2 टेस्ट मैचों को लेकर इस बात की उम्मीद जताई गई है कि वह आखिरी 2 टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जायेंगे और टीम में वापसी करेंगे.


 


ये भी पढ़े...


IND vs AUS: 26 साल पहले हुई थी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, टीम इंडिया का रहा है दबदबा, जानिए किसे कितनी बार मिली जीत